Undergarments of Sheikh Hasina House stolen by protesters: बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा देने के बाद प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास में जमकर उत्पात मचाया। पीएम हाउस में प्रदर्शनकारियों के घुसने के बाद गेट से लेकर शेख हसीना के बेडरूम तक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
ब्लाउज और ब्रा हाथ में लहराते हुए नाचते दिखे प्रदर्शनकारी
उपद्रवियों की एक वीडियो जो इस समय सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस का मुद्दा बनी हुई है। ये वह वीडियो है जिसमें प्रदर्शनकारी पूर्व पीएम के सरकारी आवास पर अंडरगारमेंट्स को हवा में लहराते और जश्न मनाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक नहीं ऐसी कई वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें प्रदर्शनकारी शेख हसीना की साड़ी पहनें, सरकारी आवास में ब्लाउज और ब्रा हाथ में लहराते और शोर मचाते नाच रहे हैं।
Allegedly this video is from Sheikh Hasina’s sister’s house.
Once again Bangladeshi Islamists are waving her Bra as a Gold medal of achievement.
---विज्ञापन---These people are not students. These are perverts of the highest order!!
Shameless Jahils of Bangladesh. pic.twitter.com/rPKosQ3VjG
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) August 6, 2024
खुशी से बनवा रहे वीडियो
सोशल मीडिया पर लोग प्रदर्शनकारियों की इस हरकत को शर्मनाक और अराजकता से भरा बता रहें हैं। लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इन वीडियो और फोटो पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इन वीडियो में कोई युवक ब्रा पकड़कर नाच रहा है तो कोई ब्लाउज हाथ में लिए खुशी से दिख रहा है जैसे उसने कोई मेडल जीता लिया हो।
ये भी पढ़ें: पीएम हाउस से प्रदर्शनकारी उठा ले गए कालीन, शेख हसीना के बर्तनों में खाया खाना, देखें वीडियो
SHOCKING NEWS 🚨 Radicals looted bra, fish, saree, blouse, even dustbins from Sheikh Hasina’s residence.
One ri0ter even wore a saree.
They have looted utensils from her kitchen.
Bangladesh had seen significant progress under Sheikh Hasina’s rule, with its economy… pic.twitter.com/LhiEnzJZ9s
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) August 5, 2024
यूजर ने बताया बेशर्म प्रदर्शन
सोशल मीडिया पर लोग जमकर इन वीडियो पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ये शर्मनाक है। एक अन्य ने कहा ये प्रदर्शनकारी हैं या जाहिल। सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों को शेख हसीना के कपड़े चोरी करते हुए देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। कमेंट में लोगों ने उन्हें बेशर्म प्रदर्शनकारी बताया है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं Waker Uz Zaman? जिनके हाथ में अब बांग्लादेश की कमान, इसी साल बने थे आर्मी चीफ