TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

रूस में भयंकर एयर स्ट्राइक, यूक्रेन के ड्रोन अटैक से ब्लैक सी में तुआप्से बंदरगाह पर लगी भीषण आग

Ukraine Air Strike: रूस और यूक्रेन की जंग खत्म होने की बजाय और बढ़ती जा रही है. बीती रात यूक्रेन ने रूस पर बड़ा हवाई हमला किया, जिससे रूस की तुआप्से बंदरगार पर आग लग गई. पूरी रात आग धधकती रही, जिसमें जलकर डेक और तेल टैंकर राख हो गए हैं.

रूस और यूक्रेन की जंग पिछले 3 साल से जारी है.

Ukraine Air Strike in Russia: यूक्रेन ने रूस पर भयंकर हवाई हमला किया है, जिससे क्रास्नोडार के दक्षिणी क्षेत्र में ब्लैक-सी में बनी तुआप्से बंदरगाह पर भीषण आग लग गई है. तेल टैंकर पर यूक्रेन का ड्रोन अटैक हुआ, जिससे भड़की आग ने पूरी बंदरगाह को अपनी चपेट में ले लिया. बता दें कि तुआप्से बंदरगाह रूस की बड़ी बंदरगाहों में से एक है और ऑयल टर्मिनल है. यूक्रेन की सेना कई बार इस बंदरगाह को निशाना बना चुकी है और इस पर हमले से रूस का निर्यात व्यापार प्रभावित होगा.

रूस की सप्लाई चेन को बाधित करने की कोशिश

रूस की ओर से कहा गया है कि यूक्रेन की सेना ही पिछले कुछ महीनों में रूस की ईंधन आपूर्ति, सैन्य रसद आपूर्ति को बाधित करने का प्रयास किया. रूसी रिफाइनरियों, डिपो और पाइपलाइनों पर हमले तेज किए हैं. ताजा हमले में तुआप्से बंदरगाह की इमारतें नष्ट हुई हैं. कई तेल टैंकर नष्ट होने से आर्थिक नुकसान हुआ है. ड्रोन अटैक के बाद मलबे ने तुआप्से के बाहर सोस्नोवी गांव में एक अपार्टमेंट की बिल्डिंग डैमेज हुई. जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन तुआप्से रेलवे स्टेशन को नुकसान पहुंचा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: परमाणु हथियारों की टेस्टिंग करेंगे ट्रंप, पेंटागन को दिया तैयारी का आदेश, 33 साल पहले किया था परीक्षण

---विज्ञापन---

अर्थव्यवस्था को कमजोर करना हमले का मकसद

वहीं यूक्रेन का कहना है कि यह हमला यूक्रेन के पावर ग्रिड पर रूस के हवाई हमले का बदला है. रूस ने यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर स्टेशनों पर हमला किया था, जिसमें 7 साल की बच्ची समेत 7 लोगों की जान गई थी, वहीं 18 लोग घायल हुए थे. यूक्रेन का रूस पर हमला करने मकसद रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करना है. शांति वार्ता करने के लिए दबाव बनाना है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भी कहते हैं कि हमला करने वाले के जवाब दिए बिना जीत असंभव है. बराबरी होगी तो हार-जीत के मायने होंगे.

यह भी पढ़ें: रूस ने चलाई दुनिया की पहली न्यूक्लियर मिसाइल, भड़के ट्रंप, जानिए कितनी खूंखार

बता दें कि रूस और यूक्रेन की जंग फरवरी 2022 से चल रही है और युद्धविराम कराए जाने के प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन दोनों देश अपनी-अपनी शर्तों पर अड़े हैं, इसलिए अब तक दोनों के बीच सीजफायर नहीं हो पाया है. अब तो दोनों देश शांति वार्ता के लिए टेबल पर भी नहीं बैठ रहे हैं.


Topics:

---विज्ञापन---