---विज्ञापन---

महिला के शरीर पर चली ‘मकड़ी’, फिर बरस गया छप्परफाड़ पैसा, हर साल मिलेंगे 10.34 लाख रुपये

UK woman Jackpot Lottery: किसकी किस्मत कब चमक जाए कहा नहीं जा सकता। कभी मुफलिसी में रहने वाले लोग अचानक करोड़ों के मालिक बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही ब्रिटेन में 70 साल की महिला के साथ हुआ। हाल ही में ‘सेट फॉर लाइफ’ लॉटरी में जैकपॉट मिलने के बाद इस महिला को अगले 30 […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 13, 2023 00:32
Share :
70-year-old UK woman to get Rs 10 lakh a month for next 30 years
70-year-old UK woman to get Rs 10 lakh a month for next 30 years

UK woman Jackpot Lottery: किसकी किस्मत कब चमक जाए कहा नहीं जा सकता। कभी मुफलिसी में रहने वाले लोग अचानक करोड़ों के मालिक बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही ब्रिटेन में 70 साल की महिला के साथ हुआ। हाल ही में ‘सेट फॉर लाइफ’ लॉटरी में जैकपॉट मिलने के बाद इस महिला को अगले 30 साल तक हर महीने 10,000 पाउंड (लगभग 10.34 लाख रुपये) मिलेंगे।

70 साल की डोरिस स्टैनब्रिज ने कहा कि वह पिछले अगस्त में लंदन में अपने घर पर थीं। इस दौरान उन्होंने अपनी रसोई में ‘मनी स्पाइडर’ देखी। मनी स्पाइडर यूके में पाई जाने वाली सबसे आम मकड़ियों में से एक है। स्टैनब्रिज ने लॉटरी पोस्ट को बताया- “जब मैं रसोई में थी तो मेरी बांह में गुदगुदी महसूस हुई।” मैंने नीचे देखा। यह एक पैसे वाली मकड़ी थी जो मेरे हाथ पर रेंग रही थी। फिर मैंने इसे झटक दिया।

---विज्ञापन---

अच्छे भाग्य का माना जाता है संकेत  

दरअसल, ऐसी मान्यता है कि आपके या आपके बालों पर मनी स्पाइडर दिखने से आपको नए कपड़े और पैसे मिलेंगे। हालांकि कोई भी सबूत इस दावे का समर्थन नहीं करता है, लेकिन ग्लेनलिवेट वाइल्डलाइफ के अनुसार मनी स्पाइडर को अक्सर अच्छे भाग्य का संकेत माना जाता है।

https://www.instagram.com/p/Cw2LCxmtVNe/?utm_source=ig_embed&ig_rid=7512eee4-6dee-4ec2-8129-185ad53f67df

---विज्ञापन---

इस बात पर विश्वास कर स्टैनब्रिज ने सेट फॉर लाइफ टिकट खरीदा। फिर अपने 70वें जन्मदिन के दिन वह लॉटरी के एक ईमेल से दंग रह गईं। इस ईमेल में उसे पुरस्कार विजेता घोषित किया गया। उन्होंने लॉटरी को एक बयान में कहा- मैंने यह सोचकर ऐप पर लॉग इन किया कि मैं सिर्फ 10 पाउंड जीत सकती हूं।

रिटायर होने की बना रही हैं योजना

फिर जब इसका परिणाम आया तो मैंने अचानक एक मैसेज देखा। जिसमें लिखा था- आपने 30 साल तक प्रति माह 10000 पाउंड जीत लिए हैं। मुझे इस बात पर यकीन नहीं हुआ तो मैंने पति से पूछा- ‘क्या मैंने इसे सही पढ़ा है? स्टैनब्रिज अब अपने 66 वर्षीय पति के साथ रिटायर होने की योजना बना रही हैं। उन्होंने कहा- मैं कुछ और वर्षों तक रिटायर होने की योजना नहीं बना रही थी, लेकिन मैं अगले कुछ महीनों में काम करना बंद कर रही हूं।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Sep 12, 2023 09:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें