---विज्ञापन---

दुनिया

अब दंगे बंद कर दो… 9 साल की बेटी के अंतिम संस्कार के बाद छलका मां-बाप का दर्द

UK Riots Latest Update: यूके में दंगे भड़के 13 दिन हो चुके हैं। मगर हालात अभी तक काबू में नहीं आए हैं। यूके के चाकू कांड में अपनी 9 बच्ची को खोने के बाद माता-पिता ने दंगाईयों से इमोशनल अपील की है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Aug 12, 2024 11:30
UK Riots

UK Riots Latest Update: ब्रिटेन के साउथ पोर्ट में चाकू कांड के बाद पूरे यूके में दंगे भड़क गए हैं। हर तरफ आगजनी और हिंसा की तस्वीरें सामने आ रही हैं। वहीं इस चाकू कांड में 3 बच्चियों की मौत हो गई तो 8 लोग बुरी तरह से घालय हैं। इस हादसेके बाद यूके में दंगे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हालांकि चाकू कांड में अपनी 9 साल की बच्ची खोने वाले माता-पिता ने दंगाईयों से शांति की अपील की है। बच्ची का अंतिम संस्कार करते हुए माता-पिता ने दंगे खत्म करने की गुजारिश की है।

बच्ची के माता-पिता की अपील

एलिस दा सिल्वा नामक 9 साल की बच्ची ने चाकू कांड में अपनी जान गंवा दी। एलिस की मौत से पूरे परिवार में शोक का माहौल है। एलिस के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। मगर इसके बावजूद उन्होंने लोगों से दंगे बंद करने की मांग की है। उनका कहना है कि यूके में दंगे से स्थिति खराब होती जा रही है। इसलिए हम चाहते हैं कि दंगे खत्म कर दिए जाएं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 100 से ज्यादा की मौत, फिर भी ‘मातृभूमि’ छोड़ने को तैयार नहीं हिंदू, हिंसा के खिलाफ अमेरिका में भी फूटा गुस्सा 

पुलिस ने बताया संदेश

चीफ कॉन्स्टेबल सेरेना कैनेडी ने बताया कि एलिस के परिवार का कहना है कि वो अपनी बेटी के नाम पर यूके में और दंगे नहीं चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि जितने लोग पिछले 13 दिनों से हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं, वो एलिस के माता-पिता दर्द समझेंगे और देश में शांति बहाल रखने में मदद करेंगे।

---विज्ञापन---

क्या था यूके का चाकू कांड?

दरअसल 2 हफ्ते पहले साउथ पोर्ट की एक डांस क्लास में 17 साल का युवक जबरन घुस आया था और उसने चाकू से कई लोगों पर वार किया। इस डांस क्लास में बच्चे टेलर स्विफ्ट के गाने पर डांस कर रहे थे। सनकी युवक ने उन्हें भी नहीं बख्शा और एक-एक करके उसने कई लोगों को अपना निशाना बना लिया। इस घटना में 3 छोटी बच्चियों की मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।

यूके में क्यों भड़के दंगे?

आरोपी युवक को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाई गई। कई लोगों ने दावा किया आरोपी का ताल्लुक इस्लाम धर्म से है। ऐसे में यूके के लोग बुरी तरह से भड़क गए। सभी ने सड़कों पर उतर कर आगजनी करनी शुरू कर दी। कई मस्जिदों को भी निशाना बनाया जाने लगा। कुछ ही घंटे में यूके की स्थिति काफी खराब हो गई।

466 लोगों पर लगे गंभीर आरोप

आंकड़ों की मानें तो यूके के दंगों में अब तक 900 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 466 लोगों पर शर्णार्थियों खासकर मुस्लिमों को निशाना बनाने का आरोप लगा है। इन आरोपियों को सजा सुनाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया है।

यह भी पढ़ें- Vinesh Phogat का फाइनल से पहले कैसे बढ़ा वजन? जानें अदालत के सामने क्या बोलीं रेसलर

First published on: Aug 12, 2024 11:30 AM

संबंधित खबरें