Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

US से बिगड़ी बात तो UK ने बढ़ाया हाथ, जेलेंस्की को मिला 2.84 अरब डॉलर का कर्ज, यूक्रेन में बनेंगे खतरनाक हथियार

UK Loan Support Ukraine : अमेरिका से टकराव के बाद ब्रिटेन ने यूक्रेन के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और उन्हें 2.84 बिलियन डॉलर का कर्ज देने का ऐलान किया। इसके लिए जेलेंस्की ने UK की सरकार और वहां की जनता का धन्यवाद किया।

यूक्रेनी वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से की मुलाकात।
UK Loan Support Ukraine : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी वोलोडिमिर जेलेंस्की के बीच मनमुटाव पैदा हो गया। दोनों देश के टॉप लीडर्स के बीच जमकर बहस हुई, जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में है। यूएस से मदद की आस टूटने के बाद यूके ने यूक्रेन के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। ब्रिटेन से यूक्रेन को 2.84 अरब डॉलर का कर्ज मिला। इस धनराशि से यूक्रेन में खतरनाक हथियार बनेंगे। इसे लेकर जेलेंस्की ने ब्रिटेन को धन्यवाद बोला। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन से 2.26 बिलियन पाउंड यानी 2.84 बिलियन डॉलर कर्ज मिला, जिसका इस्तेमाल यूक्रेन में हथियार बनाने के लिए किया जाएगा। ब्रिटेन की चांसलर रेचेल रीव्स और यूक्रेन के वित्त मंत्री सर्जियो मार्चेंको ने इस ऋण समझौते प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए, जिसकी पहली किश्त अगले सप्ताह मिलने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें : US से टूटती आस के बीच Ukarine को मिला European Union का साथ, क्या जारी रहेगी रूस से जंग?

जेलेंस्की ने मदद के लिए यूके को दिया धन्यवाद

जेलेंस्की ने रूस से जंग की शुरुआत से ही निरंतर समर्थन के लिए ब्रिटिश सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस धनराशि का इस्तेमाल यूक्रेन में हथियार बनाने के लिए किया जाएगा। वे इस युद्ध की शुरुआत से ही उनके समर्थन के लिए यूनाइटेड किंगडम के लोगों और सरकार को धन्यवाद देते हैं।

लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मिले जेलेंस्की

डोनाल्ड ट्रंप से तीखी बहस के बाद वोलोडिमिर जेलेंस्की शनिवार को यूके पहुंचे, जहां उन्होंने लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान स्टार्मर ने जेलेंस्की से कहा कि उन्हें पूरे यूनाइटेड किंगडम से समर्थन प्राप्त है। हम आपके साथ, यूक्रेन के साथ खड़े हैं, चाहे इसमें कितना भी समय लगे। यूक्रेन के राष्ट्रपति रविवार को बकिंघम पैलेस के पास 200 साल पुराने भवन लैंकेस्टर हाउस में होने वाली बैठक में हिस्सा लेने से पहले किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करेंगे।

ट्रंप-जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस

आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच शुक्रवार को तीखी बहस हुई थी। इस दौरान ट्रंप दबाव डाल रहे थे कि युद्ध रोकने के लिए जेलेंस्की रूस से समौझाता कर ले, लेकिन वे नहीं माने। जेलेंस्की ने कहा कि जब रूस ने जंग की शुरुआत की है तो उन्हें इसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी। ऐसे में वे खनिज संसाधनों की डील पर हस्ताक्षर किए बिना ही वाशिंगटन से निकल गए। यह भी पढ़ें : Trump-Zelensky Clash: ट्रंप से पंगा जेलेंस्की को पड़ेगा महंगा! यूक्रेन के खिलाफ ये कदम उठा सकता है अमेरिका


Topics:

---विज्ञापन---