TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

चीन में दिखी UFO जैसी चीज, मार गिराने की तैयारी में सेना

UFO in china: चीन में रविवार को आसमान में अज्ञात वस्तु दिखने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि (UFO) जैसी चीज आसमान में जाती दिखाई दी गई। घटना के सामने आने के बाद चीनी वायु सेना अलर्ट मोड में आ गई है। सेना अब इस ऑब्जेक्ट को मार गिराने की तैयारी कर […]

प्रतीकात्मक तस्वीर
UFO in china: चीन में रविवार को आसमान में अज्ञात वस्तु दिखने से सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि (UFO) जैसी चीज आसमान में जाती दिखाई दी गई। घटना के सामने आने के बाद चीनी वायु सेना अलर्ट मोड में आ गई है। सेना अब इस ऑब्जेक्ट को मार गिराने की तैयारी कर रही है।

चीन के शेडोंग प्रांत में दिखा यूएफओ 

हालांकि चीन से इस बारे में कोई आधिरकारिक बयान नहीं आया है। चीनी सेना के अधिकारी इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं कर रहे हैं। आसामान में क्या दिखा, वह कितना बड़ा है इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है। मीडिया रिर्पोट्स के मुताबिक यह यूपएफओ जैसी दिखने वाली चीन के शेडोंग प्रांत के तटीय शहर रिझाओं में देखी गई है। और पढ़िए – तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या 34 हजार के पार, UN की आशंका- 50000 के ऊपर जा सकता है आंकड़ा

अमेरिका और कनाड़ा में भी दिख चुकी है अज्ञात वस्तू 

बता दें इससे पहले अमेरिका और कनाडा आसामान में यूएफओ देखने की घटना सामने आई थी। अमेरिकी लड़ाकू विमानों ने इस बेलनाकार वस्तु को मार गिराया था। कनाडा में शनिवार को उत्तर-पश्चिम कनाडा के युकोन क्षेत्र में अज्ञात वस्तू को नष्ट किया गया। और पढ़िए - दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---