---विज्ञापन---

मरने से पहले कहे ‘चार शब्द’, दो महिलाओं की बेरहमी से हत्या के बाद दोषी को मिली सजा-ए-मौत

Two Women Murdering Culprit Final Four Words Before His Death: दो महिलाओं की बेरहमी से हत्या करने के दोषी को 3 अक्टूर को सजा-ए-मौत दी गई। मौत से पहले दोषी ने जो शब्द कहे, वो चर्चा का विषय बन गया। दोषी ने ‘मौत का इंजेक्शन’ देने से पहले कहा- I Love You All। बता दें […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 4, 2023 14:22
Share :
Two Women Murdering Culprit Final Four Words Before His Death

Two Women Murdering Culprit Final Four Words Before His Death: दो महिलाओं की बेरहमी से हत्या करने के दोषी को 3 अक्टूर को सजा-ए-मौत दी गई। मौत से पहले दोषी ने जो शब्द कहे, वो चर्चा का विषय बन गया। दोषी ने ‘मौत का इंजेक्शन’ देने से पहले कहा- I Love You All। बता दें कि अमेरिका में फांसी की सजा होने पर दोषी को ‘मौत का इंजेक्शन’ दिया जाता है।

दोषी की पहचान माइकल ज़ैक III के रूप में हुई है। उसे मंगलवार शाम करीब सवा छह बजे मृत घोषित कर दिया गया। माइकल जैक ने 1996 में रैवोन स्मिथ और लौरा रोसिलो की हत्या का दोषी ठहराया गया था। जानकारी के मुताबिक, माइकल ने रैवोन स्मिथ से पहले दोस्ती की थी। हत्या के पहले उसने रैवोन की पिटाई की, फिर चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं, लौरा रोसिलो से उसकी मुलाकात काउंटी में एक बार में हुई थी।

---विज्ञापन---

आखिर वक्त में पत्नी से मुलाकात में कही ये बात

पेंसाकोला न्यूज़ जर्नल के अनुसार, माइकल ने फांसी से ठीक पहले खाना खाने से इनकार कर दिया था और आखिर वक्त में उसने अपनी पत्नी से मुलाकात की थी। मौत से पहले माइकल ने कहा कि I Love You All…

जानकारी के मुताबिक, जिन दोनों महिलाओं की माइकल ने हत्या की थी, उससे वो नॉर्थ फ्लोरिडा में मिला था। बार में मुलाकात के दौरान माइकल ने रोसिलो को ड्रग्स लेने के लिए समुंदर के किनारे बुलाया। फिर माइकल ने रोसिलो की पिटाई की, उसका गला घोंट दिया।

---विज्ञापन---

अगले दिन वह पेंसाकोला बार गया, जहां उसकी मुलाकात स्मिथ से हुई। दोनों मारिजुआना पीने के लिए समुद्र तट पर गए और बाद में वह उसे अपने प्रेमी के साथ शेयर किए गए घर में ले गई। यहां किसी बात पर झगड़े के बाद माइकल ने स्मिथ के सिर पर बोतल से हमला कर दिया। उसी चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी।

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Oct 04, 2023 02:22 PM
संबंधित खबरें