TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Turkey Coal Mine Blast: तुर्की की कोयला खदान में जोरदार धमाका, 25 लोगों की मौत, दर्जनों फंसे

Turkey Coal Mine Blast: तुर्की के उत्तरी बार्टिन प्रांत के एक कोयला खदान में जोरदार धमाका हुआ है। विस्फोट में में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग फंसे हुए हैं। धमाका शुक्रवार को काला सागर तट पर अमासरा स्थित प्लांट में हुआ। स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा कि 11 लोगों को […]

Turkey Coal Mine Blast: तुर्की के उत्तरी बार्टिन प्रांत के एक कोयला खदान में जोरदार धमाका हुआ है। विस्फोट में में 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग फंसे हुए हैं। धमाका शुक्रवार को काला सागर तट पर अमासरा स्थित प्लांट में हुआ। स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने कहा कि 11 लोगों को बचा लिया गया है और उनका इलाज चल रहा है। विस्फोट के समय खदान में करीब 110 लोग काम कर रहे थे। अभी पढ़ें Balochistan Terrorist Attack: बलूचिस्तान में आतंकी हमला, पूर्व चीफ जस्टिस की गोली मारकर हत्या   ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज़ ने बताया कि प्रारंभिक आकलन से संकेत मिला है कि विस्फोट संभवतः फायरएम्प-कोयला खदानों में पाए जाने वाली ज्वलनशील गैसों के चलते हुआ है।

विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं

बार्टिन गवर्नर के कार्यालय ने कहा कि विस्फोट खदान के एंट्री गेट से 300 मीटर (985 फीट) नीचे हुआ। यह खदान राज्य के स्वामित्व वाली तुर्की हार्ड कोल एंटरप्राइजेज की है। उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की जांच शुरू की जाएगी। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है।   अभी पढ़ें Mali Bus Blast: माली में यात्रियों से भरी बस में IED ब्लास्ट, 11 लोगों की मौत, 53 घायल तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के शनिवार को दुर्घटनास्थल पर जाने की उम्मीद थी। उन्होंने ट्विटर पर कहा, "हमारी उम्मीद है कि जानमाल का नुकसान और नहीं बढ़ेगा, खदान में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा और हमारी सारी कोशिशें इसी दिशा में हैं।" अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics: