अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार अपने ही देश में मुश्किलों में घिर चुके हैं। एक बार फिर राष्ट्रपति ट्रंप पर अमेरिका में सवाल उठे हैं। अमेरिका के जाने माने राजनितिक विचारक प्रोफेसर Francis Fukuyama ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर निजि स्वार्थ के लिए अमेरिका-भारत संबंधों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है।
Stanord यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर फ्रांसिस फुकुयामा ने फ्रेंस 24 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि चीन को contain करने की दृष्टि से अहम भारत के साथ अमेरिका के संबंध को ट्रंप ने महज इस वजह से खराब कर दिया क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए समर्थन नहीं दिया।
---विज्ञापन---
बता दें कि Fukuyama बड़े लेखक भी हैं जिन्होंने बहुत ही चर्चित किताब The End of History लिखी है और अमेरिका में उनके राजनितिक विचारों की काफी अहमियत है।
---विज्ञापन---