---विज्ञापन---

ट्रंप या हैरिस, कौन जीतेगा राष्ट्रपति चुनाव? बाइडेन के जाने की भविष्यवाणी करने वाली एस्ट्रोलॉजर ने बताया नाम

America President Election Prediction: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूरी दुनिया की निगाहें हैं। भारतवंशी कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में से कौन राष्ट्रपति बनेगा? इसको लेकर एक 40 साल की एस्ट्रोलाॅजर ने भविष्यवाणी की है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jul 28, 2024 09:29
Share :
Astrologer Amy Tripp Prediction on Trump or Harris
कौन जीतेगा राष्ट्रपति चुनाव? एस्ट्रोलॉजर ने बताया नाम

Astrologer Amy Tripp Prediction on Trump or Harris: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी। वहीं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से डोनाल्ड ट्रंप पहले से ही मैदान में हैं। इस बीच एक ज्योतिषी की भविष्यवाणी ने सनसनी मचा दी है। उन्होंने कहा कि गणना के अनुसार अमेरिका के अगले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रंप अपने बिजनेस में भी नई ऊंचाईयां छुएंगे। इस ज्योतिषी का नाम एमी ट्रिप हैं।

एमी ट्रिप के अनुसार पूर्व प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अभी भी कई पागलपन भरी चीजें देखने को मिल सकती हैं। इससे पहले उनकी हत्या की कोशिश की गई थी। बता दें कि इससे पहले एमी ट्रिप जो बाइडेन को लेकर भी भविष्यवाणी कर चुकी हैं।

---विज्ञापन---

बाइडेन की उम्मीदवारी को लेकर की थी भविष्यवाणी

एमी ने कहा था कि अगर बाइडेन ने राष्ट्रपति की दावेदारी को लेकर उम्मीदवारी छोड़ी तो वह पूर्णिमा का दिन होगा। क्योंकि पूर्णिमा के दिन मकर राशि 29 डिग्री पर होगी। मकर राशि सरकार और बुढ़ापे पर शासन करती है। एमी ने यह पोस्ट 11 जुलाई को किया था। इस दौरान एक यूजर ने उनकी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए तारीख पूछी थीं तो उन्होंने कहा था 21 जुलाई। बता दें कि 21 जुलाई को ही जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ी थी।

ये भी पढ़ेंः खूनी नरसंहारः तीन गांवों को जलाया, 16 बच्चों सहित 26 की हत्या की… कइयों को मगरमच्छ को खिलाया

---विज्ञापन---

जो बाइडेन की मुश्किलें अभी नहीं होंगी कम

इसके अलावा एमी ने कमला हैरिस को लेकर भी भविष्यवाणी की थी जोकि सच साबित हुई। उन्होंने कहा था कि कमला हैरिस 2024 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगी। इसके साथ ही उन्होंने इसके कई कारण भी बताए। उन्होंने कहा कि बाइडेन बहुत बुढ़े हैं। एमी ने आउटलेट को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद के नामांकन जीतेंगी। क्योंकि उनकी राशि में दूसरी बार शनि की वापसी हो रही है और जब किसी की राशि में दूसरी बार शनि की वापसी होती है तो शनि आपको इनाम देता है। एमी ने जो बाइडेन को लेकर कहा कि उन्हें भविष्य में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। प्लूटो उनके सूर्य पर है ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य संकट से जूझना पड़ सकता है। उनका स्वास्थ्य लगातार गिरता जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः आसमान में फ्लाइट उड़ाते Co-Pilot हुआ बेहोश, हवा में अटकीं 193 यात्रियों की सांसें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jul 28, 2024 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें