TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Tragic Trip in Brazil: ब्राजील के बार्सिलोस में विमान क्रैश, क्रू मेंबर्स समेत 14 लोगों की मौत

Aircraft Crashed In Brazil: ब्राजील में एक विमान क्रैश होने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि विमान में 12 यात्रियों सहित क्रू मेंबर के 2 सदस्य शामिल थे। दुर्घटना में जिन 12 यात्रियों की जान गई है उनमें अमेरिकी टूरिस्ट शामिल हैं, ये सभी ब्राजील के राज्य अमेजन […]

Aircraft Crashed In Brazil: ब्राजील में एक विमान क्रैश होने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि विमान में 12 यात्रियों सहित क्रू मेंबर के 2 सदस्य शामिल थे। दुर्घटना में जिन 12 यात्रियों की जान गई है उनमें अमेरिकी टूरिस्ट शामिल हैं, ये सभी ब्राजील के राज्य अमेजन के बार्सिलोस की यात्रा कर रहे थे। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

राज्य के गवर्नर विल्सन ने जताया दुख

अमेजन राज्य के गवर्नर विल्सन लीमा ने ट्विटर (X) पर एक पोस्ट करते हुए दुर्घटना पर दुख जताया है, उन्होंने लिखा कि शनिवार को अमेजन के उत्तरी शहर(North city) बार्सिलोस में एक विमान क्रैश होने से 2 क्रू मेंबर समेत 14 लोगों की मौत हो गई, इस पर मुझे गहरा अफसोस है। विल्सन ने आगे लिखा, हमारी टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। हादसे में शामिल लोगों के परिवार वालों के लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं।

राजधानी से 400 किमी दूरी पर हुआ हादसा

यह हादसा राज्य की राजधानी मनौस से लगभग 400 किमी (248 मील) दूर बार्सिलोस प्रांत में हुआ। फिलहाल दुर्घटनाग्रस्त जगह से शवों को हटाया जा रहा है। ब्राजील की वायु सेना, शवों को उनके परिवारों तक पहुंचाने का काम कर रही है। वहीं सरकार ने इस हादसे से निपटने के लिए सहायता के तौर पर 'क्राइसिस टीम' का भी गठन किया है।

दुर्घटना की जांच जारी

मनौस एयरोटैक्सी एयरलाइन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि विमान हादसे की जांच की जा रही है लेकिन अभी घटना की वजह के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं सूत्रों की मानें तो शनिवार को शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण बिजली गुल हो गई, जिससे संचार(Communication) मुश्किल हो गया था।


Topics:

---विज्ञापन---