TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Japan News: जापान में नकाबपोश शख्स ने महिला को घोंपा छूरा, दो पुलिसकर्मियों को मारी गोली, अस्पताल में तीनों ने दम तोड़ा

Japan News: मध्य जापान के नगानो इलाके में गुरुवार को एक नकाबपोश शख्स ने पीछा करने के बाद एक महिला को छूरा घोंप दिया। महिला की चीख सुनकर बचाने के लिए दो पुलिसकर्मी दौड़े। लेकिन आरोपी ने उन पर फायरिंग कर दी। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। […]

Japan News: मध्य जापान के नगानो इलाके में गुरुवार को एक नकाबपोश शख्स ने पीछा करने के बाद एक महिला को छूरा घोंप दिया। महिला की चीख सुनकर बचाने के लिए दो पुलिसकर्मी दौड़े। लेकिन आरोपी ने उन पर फायरिंग कर दी। तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य घायल है। हमलावर एक बिल्डिंग में छिपा है। उस पर काबू पाने का प्रयास जारी है। अफसरों ने आसपास के लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी है।

शाम साढ़े चार बजे की वारदात

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे के आसपास उन्हें सूचना मिली उत्तरी नगानो में एक शख्स ने महिला को चाकू मार दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दो पुलिस कर्मियों को हमलावर ने गोली मार दी। वहीं एक अन्य घायल है। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना चेहरा मास्क से ढंका है। उसने सिर पर टोपी पहन रखी है। आंखों पर धूप वाला चश्मा है।

पुलिस ने लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी

पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को घरों के अंदर रहने और गैर-जरूरी कारणों से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। इस बीच, जो बच्चे अभी भी स्थानीय प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूलों में हैं, उन्हें वहीं रहने के निर्देश दिए गए हैं। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें: 70वीं विदेश यात्रा से लौटे पीएम मोदी: 6 दिन में 13 पीएम और 9 राष्ट्रपतियों से मिले, 40 से ज्यादा मीटिंग की, जानें कितना अहम था ये दौरा


Topics:

---विज्ञापन---