---विज्ञापन---

तीसरा विश्व युद्ध होगा! इजराइल-हमास जंग पर ब्रिटेन के पूर्व नौसेना प्रमुख ने क्यों जताई ‘भयानक आशंका’

Third World War! Why Britain Former Navy Chief Express Terrible Fears on Israel Hamas War: ब्रिटेन के पूर्व नौ सेना प्रमुख ने कुछ स्थितियों का अध्ययन करने के बाद बेहद खतरनाक आशंका जताई है। इजराइल-हमास युद्ध में महाशक्तियों के शामिल होने का खतरा और परिणाम भी जाहिर किए हैं।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 22, 2023 08:25
Share :
Israel Hamas war, Israel Hamas war Latest Update, Britain former Navy Chief, third world war

Third World War! Why Britain Former Navy Chief Express Terrible Fears on Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच युद्ध का आज 15वां दिन है। फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने इजराइल पर अचानक हमला किया था, जिसमें इजराइल के करीब 1,400 लोग मारे गए। तब से इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा है, जिसमें 4,300 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इनमें अधिकांश बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। इससे पहले इजराइली सेना और हिजबुल्लाह लड़ाकों के बीच लेबनान-इजराइल सीमा पर कई इलाकों में गोलीबारी हुई।

न्यूज साइट द मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, लड़ाई जारी रहने के कारण ईरान ने नए मोर्चे खोलने की भी धमकी दी है।  इसी बीच ब्रिटेन के पूर्व रॉयल नेवी  प्रमुख एडमिरल लॉर्ड वेस्ट ने कहा इस लड़ाई में अगर ये खतरनाक मोर्चे बने तो स्थिति गंभीर हो सकती है। पूर्व रॉयल नेवी चीफ ने कहा कि अगर तनाव बढ़ता है, तो ब्रिटेन और अमेरिका इजरायल की मदद के लिए आगे आ सकते हैं। इधर सीरिया और रूस भी लेबनान और ईरान के साथ लड़ाई में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा है कि छह चरण हैं जो संघर्ष को तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकते हैं।

---विज्ञापन---

इजराइल की ‘अति-प्रतिक्रिया’ हो सकती है घातक

रिपोर्ट में लॉर्ड वेस्ट ने कहा कि यदि इजराइल अति-प्रतिक्रिया करता है, फिलिस्तीनी नागरिकों को मारना जारी रखता है और गाजा पट्टी में भोजन, बिजली व पानी की पहुंच में कटौती करता है, तो अरब देश अपना दृष्टिकोण बदल लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर गाजा में भारी हताहत होते हैं, तो संभावना है कि ईरान समर्थित हिजबुल्लाह इस लड़ाई में सीधे तौर पर शामिल हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इसके बाद संघर्ष इजराइल और फिलिस्तीन के बाहर भी फैल जाएगा। उन्होंने द सन को बताया कि इजराइल फिर से उनके खिलाफ बहुत कड़ी प्रतिक्रिया देगा। इसके बाद कोई संदेह नहीं है कि वह लेबनान पर हमले करेगा। उन्होंने कहा कि लेबनान वैसे भी बहुत बुरी स्थिति में है। हमले में लेबनान आसानी से ढह सकता है, जिससे वहां और ज्यादा अनिश्चितता पैदा होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः इजरायल ने गाजा के 900 साल पुराने चर्च पर किया मिसाइल अटैक, 16 ईसाइयों की मौत, अब सेना ने दी सफाई

…तो रूस भी युद्ध में शामिल हो सकता है

यदि लेबनान पर हमला होता है तो रूस समर्थित सीरिया भी इसमें शामिल हो सकता है। बदले में व्लादिमीर पुतिन भी लड़ाई में शामिल हो सकते हैं। पूर्व प्रमुख के अनुसार ईरान अन्य देशों को इजराइल पर हमला करने के लिए प्रोत्साहित करके भी लड़ाई में जोड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अगर चीजें वास्तव में खराब हुईं और इजराइल ने ईरान पर हमला किया तो इसमें कोई संदेह नहीं कि ईरान अमेरिका और ब्रिटेन पर शामिल होने का आरोप नहीं लगाएगा। लॉर्ड वेस्ट ने कहा कि अचानक यह चीज काफी नाटकीय रूप से बढ़ रही हैं।

ब्रिटेन और अमेरिका पहले ही इजराइल में सैन्य और नौसैनिक बल भेज चुके हैं और हमास के खिलाफ लड़ाई में देश का समर्थन करने की कसम खाई है, लेकिन अपना समर्थन दिखाने के बावजूद, जो बिडेन और ऋषि सुनक दोनों ने इजराइल से यह ध्यान रखने के लिए कहा कि फिलिस्तीनी नागरिकों की हमास में कोई भागीदारी नहीं है। इसलिए उन्हें मारा नहीं जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः जब जो बाइडेन तेल अवीव में थे तो हमास ने नहीं दागा था एक भी राॅकेट, अब सामने आई वजह

इजराइल ने जारी की एक और यात्रा चेतावनी

लॉर्ड वेस्ट ने कहा कि छठा और अंतिम कदम जो संघर्ष को पूर्ण युद्ध में बदल सकता है, वह सऊदी अरब को हस्तक्षेप होगा। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि ईरान ने यमन के हौथी विद्रोहियों का समर्थन किया है, जो सऊदी अरब के साथ युद्ध में हैं। दावा किया गया है कि ईरान की ओर से आपूर्ति की गई मिसाइलें सऊदी अरब के क्षेत्र में दागी गई हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इजराइल ने हाल ही में एक और यात्रा चेतावनी जारी की है। चेतावनी के तहत इजराइल ने अपने नागरिकों को मिस्र और जॉर्डन छोड़ने का आदेश दिया।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 22, 2023 08:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें