TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

नीचे से जा रही थी ट्रेन, ऊपर से गिर गई विशालकाय क्रेन, थाईलैंड में 22 की मौत

हादसा, बुधवार सुबह नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ. यह बैंकाक से करीब 230 किमी उत्तर-पूर्व में है. यह ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही थी.

थाईलैंड की राजधानी बैंकाक से उत्तर-पूर्व की ओर जा रही एक ट्रेन पर एक निर्माणाधीन क्रेन गिर गई. डिब्बों पर क्रेन गिरने से ट्रेन पटरी से उतर गई. इस भीषण हादसे में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 79 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आठ जख्मी लोगों की हालात गंभीर बताई जा रही है.

हादसा, बुधवार सुबह नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुआ. यह बैंकाक से करीब 230 किमी उत्तर-पूर्व में है. यह ट्रेन उबोन रत्चाथानी प्रांत की ओर जा रही थी. ट्रेन में 195 लोग सवार थे.

---विज्ञापन---

थाईलैंड के उप प्रधानमंत्री और परिवहन मंत्री, फिपत रत्चाकितप्राकर्ण ने हादसे की पीछे की वजह की जांच के आदेश दे दिए हैं.

---विज्ञापन---

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, रेल की पटरियों के ऊपर एक हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट का काम चल रहा था. तभी वहां से गुजर रही एक ट्रेन पर अचानक क्रेन गिर गई. क्रेन, ट्रेन से टकरा गई, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई. ट्रेन में इसकी वजह से आग भी लग गई. आग को बुझा दिया गया है. फिलहाल फिलहाल बचाव कार्य जारी है.


Topics:

---विज्ञापन---