TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

भूकंप आया तो एक सांस में 22 मंजिल नीचे उतरा शख्स, ठप पड़ गया बैंकॉक; भारतीय ने बताई आपबीती

थाईलैंड में आए शक्तिशाली भूकंप से भारी तबाही हुई। बैंकॉक में 30 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिरने से 90 लोग लापता हो गए, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। भूकंप के वक्त एक शख्स 22 वीं मंजिल से एक बार में नीचे उतर गया।

थाईलैंड में आए भूकंप ने जमकर तबाही मचाई है। कई इमारतें गिर गईं और सोशल मीडिया पर इसके डरावने वीडियो वायरल हो रहे हैं। जब भूकंप आया, उस समय भारत के प्रेम किशोर मोहंती अपनी पत्नी के साथ बेटी के स्कूल में मौजूद थे, जहां खेल दिवस का आयोजन चल रहा था। लेकिन अचानक सब कुछ रुक गया और सभी को भागने के लिए कह दिया गया। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, 44 वर्षीय प्रेम किशोर मोहंती ने बताया, "पहले मुझे लगा कि मेरा सिर घूम रहा है। मैं बैठ गया, फिर मैंने ऊपर की लाइटों और कुर्सियों को हिलते हुए देखा। इसके बाद, स्कूल प्रशासन ने सभी को मैदान की ओर भागने के लिए कहा। हमें स्कूल के बगल की गली से जाने के लिए निर्देश दिया गया, जहां ऊंची-ऊंची इमारतें थीं। इन इमारतों के स्विमिंग पूल से पानी झरने की तरह नीचे गिरने लगा था।"

सीढ़ियों से नीचे उतारे गये लोग

शहर के आलीशान इंटरकॉन्टिनेंटल बैंकॉक होटल की ऊपरी मंजिलों पर बने स्विमिंग पूल से पानी नीचे गिरते देखा गया, जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। प्रेम किशोर मोहंती अपने परिवार के साथ एक अपार्टमेंट टावर में रहते हैं। भूकंप आने के बाद उनके अपार्टमेंट से भी लोगों को निकाला गया और सीढ़ियों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी।

एक बार में 22वीं मंजिल से नीचे उतरा शख्स

उन्होंने बताया कि कम ऊंचाई वाली इमारतों को अधिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ऊंची इमारतों पर इसका प्रभाव पड़ा है। भूकंप के बाद जब वह किसी तरह घर पहुंचे, तो उनका सामान बिखरा हुआ था और दीवारों में दरारें आ गई थीं। प्रेम किशोर ने कहा, "मेरे पड़ोस में जर्मनी का एक रिटायर्ड व्यक्ति 22वीं मंजिल पर रहता है। जैसे ही भूकंप आया और उसका बेड हिलने लगा, वह अपनी पालतू बिल्ली के साथ तुरंत भाग निकला। वह सीढ़ियों से नीचे उतरा और तब तक नहीं रुका, जब तक कि वह लॉबी तक नहीं पहुंच गया। वह एक सांस में नीचे उतर गया।

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई 30 मंजिला बिल्डिंग

सोशल मीडिया पर एल बिल्डिंग के गिरने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह इमारत सरकारी ऑफिस के लिए बनाई जा रही थी और 30 मंजिला थी। थाईलैंड के रक्षा मंत्री फुमथाम वेचायाचाई ने पुष्टि की है कि बैंकॉक में शक्तिशाली भूकंप के दौरान निर्माणाधीन ऊंची इमारत के ढह जाने से 90 लोग लापता हैं और तीन की मौत हो गई है। इसके साथ ही बैंकॉक की मेट्रो और लाइट रेल सेवाओं को रोक दिया गया। देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है और लोगों को ऊंची इमारतों से दूर रहने तथा घर के बाहर रहने की सलाह दी गई है। अब लोग इस इंतजार में हैं कि कब उन्हें हरी झंडी मिले और वे सुरक्षित रूप से अपने घरों में वापस जा सकें।


Topics: