World Latest News: पाकिस्तानी सेना पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया है। बताया जा रहा है कि खैबर पख्तूनख्वा राज्य में पाकिस्तानी सेना के मिलिट्री कैंप पर आतंकियों ने हमला किया। हमले में 6 सैनिकों के मारे जाने की सूचना है। पुलिस के अनुसार आतंकियों ने दो कारों में विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी। इसके बाद इसे मिलिट्री कैंप के अंदर घुसा दिया। इसके बाद विस्फोट कर दिया। पुलिस के अनुसार एक आतंकी समूह के दो आत्मघाती हमलावर उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान स्थित एक सैन्य परिसर में घुसे और खुद को उड़ा लिया।
यह भी पढ़ें:Himani Murder: ‘सिर्फ दोस्त थे, सचिन से कोई अफेयर नहीं…’; हिमानी नरवाल हत्या मामले में नया ट्विस्ट
हालांकि पाकिस्तानी सेना ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी है कि कितने सैनिक हमले में मारे गए हैं? एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदी कारों को बन्नू छावनी के एंट्री गेट से टकरा दिया, जिसके बाद भयंकर विस्फोट हुए। इसके बाद कई आतंकियों ने छावनी के अंदर घुसने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने उनका डटकर मुकाबला किया। रिपोर्ट्स के अनुसार जवाबी कार्रवाई में 4 आतंकी मारे गए हैं।
Terrorism is terrorism—innocent lives lost again. Pakistan faces relentless Taliban & extremist attacks. Twin blasts hit Bannu Police Lines pre-Iftar. Jaish Al Fursan claims responsibility—2 car bombs detonated amid chaos. #BannuBlast #PakistanFightsTerror #StopTerrorism” pic.twitter.com/Y4DnA5Qj0A
---विज्ञापन---— J.N (@JN_Araain) March 4, 2025
अफगानिस्तान से लगता है ये इलाका
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा स्टेट में आए दिन आतंकी हमले सामने आ रहे हैं। अब बन्नू जिले में आतंकियों ने हमला किया है। बता दें कि यह इलाका पाकिस्तान के आदिवासी इलाकों से सटा हुआ है, जो अफगानिस्तान के बॉर्डर के करीब पड़ता है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच फिलहाल मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बल हमलावरों का पीछा कर रहे हैं।
इस गुट ने ली जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर ग्रुप ने ली है। यह ग्रुप 2001 से अमेरिकी अगुआई वाले नाटो ग्रुप के खिलाफ जंग में अफगान तालिबान का सहयोग कर रहा है। इस ग्रुप ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने महत्वपूर्ण लक्ष्य तक पहुंच बनाई और इस पर कब्जा कर लिया। इसके अलावा कोई और जानकारी साझा नहीं की है।
यह भी पढ़ें:Himani Murder: हत्या के बाद आरोपी ने हिमानी के गहने उतारे, फाइनेंस कंपनी के पास रखे गिरवी; खुद खोले ये राज