Terror Attack: बीते दिन यानी 20 फरवरी दिन गुरुवार को इजराइल में आतंकी हमला हुआ जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। इस हमले में कई भयानक विस्फोट हुए जिसमें कई बसें जलकर खाक हो गईं। हालांकि किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं आई है। दरअसल ये आतंकी हमला उस समय हुआ जब बसें पूरी तरह से खाली थीं और डिपो पर खड़ी थीं।
इजरायली रक्षा मंत्री ने फिलिस्तीनी आतंकवादियों पर लगाए आरोप
इस हमले के बाद से इजराइल के स्थानीय लोगों में दहशत है। वहीं इजरायली रक्षा मंत्री ने फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठनों पर आतंकवादी विस्फोट करने का आरोप लगाया और जवाब में आईडीएफ को पश्चिमी तट में गतिविधि की तीव्रता बढ़ाने का निर्देश दिया। जल्द से जल्द मामले की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस के एक बयान में कहा गया कि संदिग्धों की तलाश के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पुलिस की बम निरोधक इकाइयां अतिरिक्त संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Saurav Ganguly की कार हादसे का शिकार, दुर्गापुर हाइवे पर हुई घटना में बाल बाल बचे
धूं-धूं कर जली बसें
आतंकी हमले में बसों में विस्फोट हुए और उसमें भीषण आग लग गई। धूं-धूं कर जलती बसों से काले धुएं का गुबार आसमान की और जाता दिखा जिससे पूरा आकाश नीले से काला हो गया। जानकारी के लिए बता दें कि ये हमला गुरुवार को देर रात को हुआ जिस वक्त लोग अपने घरों में सोए हुए थे।
बसों में पाए गए एक्टिव विस्फोटक
द सन की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी हमले के बाद इजराइली सरकार चौकन्नी हो गई और तुरंत वारदात वाली जगह का मुआयना किया गया। इस दौरान दो बसों में से एक्टिव विस्फोटक भी बरामद हुए जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया। बताया जा रहा है कि विस्फोटकों में टाइमर लगे हुए थे। प्रारंभिक रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि ये आतंकवादी हमला संदिग्ध है।
जेरूसलम पोस्ट के अनुसार, एक सुरक्षा सेवा सूत्र ने दावा किया कि बमों का वजन चार से पांच किलोग्राम के बीच था। ये भी पता चला है कि आतंकवादियों का प्लान सैकड़ों लोगों को मारने का था।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रहे दो लोग मौत को छूकर लौटे, चलती ट्रेन से गिरे तो RPF जवान ने खींचा