TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

China Vs Taiwan: चीन को ताइवान ने दिया करारा जवाब, पहली बार चीनी ड्रोन पर दागे गोले

नई दिल्ली: चीन और ताइवान के बीच जारी टेंशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पहली बार ताइवान की ओर से चीन को करारा जवाब दिया गया है। दरअसल, ताइवान सीमा के पास चीनी ड्रोन को देखते ही ताइवना की सेना की ओर से कार्रवाई करते हुए गोले दागे गए। अभी पढ़ें […]

नई दिल्ली: चीन और ताइवान के बीच जारी टेंशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पहली बार ताइवान की ओर से चीन को करारा जवाब दिया गया है। दरअसल, ताइवान सीमा के पास चीनी ड्रोन को देखते ही ताइवना की सेना की ओर से कार्रवाई करते हुए गोले दागे गए। अभी पढ़ें स्वीडन Car Ferry में आग, 300 लोग फंसे, तीन हेलीकॉप्टर और सात जहाज बचाव कार्य में लगाए गए

ताइवान के राष्ट्रपति ने दिया था ये आदेश

ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने मंगलवार को कहा कि मैंने अपनी सेना को चीनी उकसावे के खिलाफ मजबूत जवाबी कार्रवाई करने का आदेश दिया था। यह पहली बार था जब चीन और ताइवान के बीच बढ़े तनाव के बीच ताइवान ने कोई जवाबी कार्रवाई की है।

फायरिंग के बाद चीन की ओर लौटा ड्रोन

बता दें कि चीन वन चाइना पॉलिसी के तहत ताइवान को अपना हिस्सा बताता है जबकि ताइवान चीन के इस दावे को लगातार खारिज करता रहा है। उधर, ताइवान के एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि गोलीबारी के बाद ड्रोन वापस चीन की ओर चला गया। ताइवान ने पहले भी अपनी सीमा के पास चीनी ड्रोनों के बार-बार उड़ने की शिकायत की थी, जिसे चीन ने खारिज कर दिया था। अभी पढ़ें यूएन की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट में चीन पर बड़ा आरोप, 'मुस्लिम उइगरों पर हो रहे अत्याचार मानवता के खिलाफ अपराध' बता दें कि अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने चीन की इच्छा के खिलाफ इस महीने ताइवान का दौरा किया था जिसके बाद चीन भड़क गया था। पेलोसी की यात्रा के दौरान ही चीन की सेना ने ताइवान सीमा के पास मिलिट्री ड्रील शुरू कर दी थी। बता दें कि किनमेन ताइवान के सबसे दूर के द्वीपों में से एक है, जो ताइवान के मुख्य द्वीप की तुलना में चीन की सीमा के बहुत करीब स्थित है। किनमेन डिफेंस कमांड के प्रवक्ता चांग जुंग-शुन ने कहा कि चीनी ड्रोन पर फायरिंग की गई, जिसके बाद ड्रोन चीन की ओर वापस चला गया। अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---