---विज्ञापन---

दुनिया

सीरिया के सुवैदा में 5वीं बार टूटा सीजफायर, द्रुज समुदाय पर हुए हमले 

Israel vs Syria: सीरिया में बेदुइन लड़ाकों ने द्रुज समुदाय के बीच झड़प थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को एक बार फिर बेदुइन के लोगों ने द्रुज समुदाय पर हमला कर दिया। यह 5वीं बार है, जब सीजफायर का उल्लघंन हुआ।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 18, 2025 21:48
फाइल फोटो।

Israel vs Syria: सीरिया के दक्षिणी प्रोविंस सुवैदा में शुक्रवार को लगातार 5वीं बार सीजफायर टूटा है। पिछली बार की तरह बेदुइन लड़ाकों ने द्रुज समुदाय पर हमले शुरू किए हैं। क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय पक्षों द्वारा कराए गए मध्यस्थता के बावजूद और सिरियाई सैनिकों के वापस हटने के कुछ ही घंटों में झड़पें फिर से शुरू हो गयीं। हालांकि सीरियाई सरकार ने कहा है कि उसकी सेनाएं Sweida वापस जाकर कानून-व्यवस्था बहाल कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का नापाक चेहरा फिर बेनकाब, आतंकी संगठन TRF की तारीफ का वीडियो आया सामने

---विज्ञापन---

24 घंटे भी नहीं रुका पहला सीजफायर

सीरिया पर इस्राइल हमले करना बंद नहीं कर रहा है। हालांकि मंगलवार को द्रुज समुदाय और सीरियाई लड़ाकों के बीच सीजफायर (युद्धविराम) लागू हो गया था। सीरिया के रक्षा मंत्री ने मंगलवार को घोषणा की थी कि स्वैदा शहर में सरकार और स्थानीय गुटों के बीच समझौते के बाद सीरिया की सेना युद्धविराम करेगी। लेकिन यह सीजफायर 24 घंटे भी नहीं चल सका। बुधवार को फिर सरकारी बलों और ड्रूज सदस्यों के बीच झड़प हुई। इसमें कई लोग मारे गए। इसके बाद इस्राइल ने सीरिया के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इस्राइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में आर्मी हेडक्वार्टर और रक्षा मंत्रालय पर हमला कर दिया। इसके बाद फिर सीरियाई बलों और ड्रूज लड़ाकों के बीच सीजफायर हो गया। सीरियाई सेना ने क्षेत्र से हटना शुरू कर दिया।

इस्राइल को करनी पड़ी संघर्ष में एंट्री

हाल ही में, एक द्रुज सब्जी विक्रेता को एक बेदुइन कबायलियों ने किडनैप करके लूट लिया। इससे दोनों पक्षों में हमले शुरू हो गए। हिंसा भड़की तो सीरियाई सरकार के लड़ाके भी द्रुजों की हत्या में शामिल हो गए। इसे देखते हुए इस्राइल ने 15 जुलाई को पहली बार सीरिया के सुवैदा में हमला किया। कट्टरपंथी लड़ाकों को भागने पर मजबूर कर दिया। इस्राइल ने 16 जुलाई को राजधानी दमिश्क में आर्मी हेडक्वार्टर पर भी हमला कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 50 लोगों की जलने से मौत, बचाव अभियान जारी

First published on: Jul 18, 2025 07:46 PM