Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

बॉन्डी बीच अटैक के शूटर पर बड़ा खुलासा, हैदराबाद में परिवार ने 27 साल पहले तोड़ दिए थे रिश्ते

Sydney Terrorist Attack: तेलंगाना पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. तेलंगाना पुलिस ने बताया कि शूटर साजिद अकरम के तार हैदराबाद से जुड़े हैं. क्या है पूरा मामला, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

Credit: Social Media

14 दिसंबर को आस्ट्रेलिया के सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले का हैदराबाद कनेक्शन सामने आया है. यहूदियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाला शूटर साजिद अकरम हैदाराबाद का रहने वाला है. इसका खुलासा तेलंगाना पुलिस ने किया. पुलिस का कहना है कि साजिद करीब 27 साल पहले रोजगार की तलाश में ऑस्ट्रेलिया चला गया और वहीं सेटल हो गया.

ये भी पढ़ें: बॉन्डी बीच अटैक : कौन हैं अहमद अल अहमद? जिसने बंदूकधारी को पीछे से दबोचकर, उसी पर तान दी राइफल

---विज्ञापन---

स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया गया था अकरम

बैकग्राउंड जांच में सामने आया है कि साजिद अकरम ने हैदराबाद से BCOM की पढ़ाई पूरी की और वो 1998 में स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया चला गया. आखिरी बार साजिद 2022 में हैदराबाद गया था. साजिद ने यूरोपीय मूल की महिला वेनरो ग्रॉस से शादी की और दोनों स्थाई तौर पर ऑस्ट्रेलिया में ही बस गए. साजिद का एक बेटा और एक बेटी है. साजिद का बेटा नवीद भी ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले में एक हमलावर है.

---विज्ञापन---

परिवार ने तोड़ दिया था रिश्ता

साजिद अकरम के पास वर्तमान में भारतीय पासपोर्ट है. लेकिन उनके दोनों बच्चे ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुए हैं तो वो वहीं के नागरिक हैं. परिवार के सदस्यों के मुताबिक उन्होंने कई साल पहले साजिद से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका बेटा और पोता एक आतंकी हमले में संदिग्ध पाए गए हैं तो ये सुनकर पूरा परिवार सदमे में है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके बच्चे इतने कट्टरपंथी कैसे बन गए? आपको बता दें कि 14 दिसंबर को उत्सव मनाने के लिए सिडनी के बॉन्डी बीच पर इकट्ठे हुए यहूदियों पर साजिद अकरम और उनके बेटे नवीद अकरम ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें 10 साल की बच्ची से लेकर 82 साल के बुजुर्ग समेत कई लोगों की मौत हो गई

ये भी पढ़ें: Australia Attack: बॉन्डी बीच के हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने, साथ लाया था गोलियों का जखीरा


Topics:

---विज्ञापन---