---विज्ञापन---

बुरी आत्माएं जब सूर्य को निगलती हैं तो पड़ता है ग्रहण! जानें सूर्य ग्रहण की अजीबोगरीब कहानियां

Surya Grahan Strange Stories in American Countries: सूर्य ग्रहण को लेकर अमेरिका के कुछ देशों में ऐसी कहानियां प्रचलित हैं, जिन्हें जानकर आपके होश उड़ जाएगा।

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Oct 14, 2023 11:54
Share :
Strange Stories American Countries about Surya Grahan, Surya Grahan News, Surya Grahan Kab Hai, Surya Grahan Impect, America News, World News

Surya Grahan Strange Stories in American Countries: सूर्य ग्रहण को अशुभ माना जाता है। भारत हो गया फिर कोई और पश्चिमी देश, हर जगह सूर्य ग्रहण को लेकर अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं। ऐसे में सयुक्त राष्ट्र अमेरिका के कुछ देशों में ऐसी कहानियां हैं, जिन्हें जानकर आपके होष उड़ जाएंगे। वहां माना जाता है कि आत्माएं जब सूर्य को निगल जाती है तो सूर्य ग्रहण पड़ता है। वहां सूर्य ग्रहण से बचने के लिए भी अजीबोगरीब कहानियां हैं।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यग्रहण को लेकर अमेरिकी महाद्वीपों में रहने वाले लोगों के बीच कई कहानियां हैं। बताया गया है कि नवाजो स्टेट ( खासकर एरिजोना, यूटा और न्यू मैक्सिको के जनजातियों वाले क्षेत्र) से लेकर ब्राजील के रेन फॉरेस्ट तक में कई सांस्कृतिक कहानियां और इससेक अर्थ बताए जाते हैं। साथ ही यहां के मूल निवासी इस ग्रहण के दौरान सदियों से चली आ रही परंपराओं को निभाते भी हैं।

---विज्ञापन---

नवाजो स्टेट में ये कहानी बताई जाती है

रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिका की नवाजो स्टेट में बसी जनजातियां ब्रह्मांड को समग्र रूप में देखती हैं। उनका मानना है कि ग्रहण देखने से व्यक्ति के अच्छे आध्यात्मिक भाव या तो खत्म हो सकते हैं या फिर बाधित हो सकते हैं। यहां रहने वाले कुछ लोग ग्रहण को पुनर्जन्म और पुनर्संतुलन के रूप में देखते हैं तो कुछ लोग इस सूर्य ग्रहण को अपशकुन मानते हैं। चेरोकी जनजाति के लोगों की मान्यता है कि ग्रहण एक विशाल मेंढक हैं जो सूर्य को निगलने की कोशिश करता है।

यह भी पढ़ेंः शनिदेव आज से स्वर्णिम अक्षरों में लिखने जा रहे हैं 5 राशियों की तकदीर, 2024 तक आएगा छप्पर फाड़ धन

---विज्ञापन---

सब काम छोड़कर घरों में बंद हो जाते हैं लोग

उधर, ब्राजील के अमेजॉन जंगलों में रहने वाले देसाना और गुआरानी समुदायों के लोगों का मानना है कि सूर्यग्रहण बुरी आत्माओं के कारण पड़ता है। इस दौरान देसाना समुदाय के लोग अपने सभी काम छोड़कर परिवार के साथ अपने-अपने घरों में बंद हो जाते हैं। वहीं गांव के बुजुर्ग दुर्भाग्य और संकट लाने वाली आत्माओं को भगाने के लिए पवित्र जड़ी बूटियों को जलाते हैं और प्रार्थनाएं करते हैं।

गुआरानी समुदाय के लोगों का मानना है कि ये तारामंडल में अवतरित होता है। जब आकाश में अंधेरा होता है, तो जुआरानी जगुआर को डराने के लिए चीखते और चिल्लाते हैं। उनका मानना है कि दुनिया का अंत तारामंडल द्वारा चंद्रमा, सूर्य और अन्य सितारों को निगलने पर हो जाएगा।

सूखा और बीमारियों का संकेत है ग्रहण

मैक्सिको में रहने वाले माया समुदाय के लोग इस ग्रहण को लेकर अपनी अलग कहानी बताते हैं। वे लोग सूर्य ग्रहण को तबाही से जोड़ते हैं। उनका मानना है कि सूर्य ग्रहण सूखे और बीमारी का संकेत होता है। इससे लोगों पर कई हानिकारक प्रभाव पड़ते हैं। वे लोग सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं को बचाते हैं।

दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Oct 14, 2023 11:43 AM
संबंधित खबरें