---विज्ञापन---

बंबीहा गैंग के गैंगस्टर सुक्खा की कनाडा में गोली मारकर हत्या, NIA की 41 आतंकियों की लिस्ट में था शामिल

Sukha Duneke Bambiha Gang Punjab Gangster Muder In Canada: पंजाब के दविंदर बंबीहा गिरोह के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि सुक्खा दुनेके राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से जारी की गई 41 आतंकियों की लिस्ट में शामिल था। कनाड़ा में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 21, 2023 10:50
Share :
Sukha Duneke Bambiha gang Punjab gangster muder in Canada

Sukha Duneke Bambiha Gang Punjab Gangster Muder In Canada: पंजाब के दविंदर बंबीहा गिरोह के गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें कि सुक्खा दुनेके राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की ओर से जारी की गई 41 आतंकियों की लिस्ट में शामिल था।

कनाड़ा में खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के बाद ये दूसरी बड़ी वारदात है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके को कनाडा के विनिपिग में गोलियां मारी गईं। घटना में गैंगस्टर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि बुधवार रात सुक्खा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

---विज्ञापन---

2017 में भारत से भागा था कनाडा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गैंगवार के तहत सुक्खा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दुनेके 2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए भारत से कनाडा भाग गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब और उसके आसपास के इलाकों के करीब 29 ऐसे गैंगस्टर्स हैं, जो भारत से भागकर दूसरे देशों में शरण लिए हुए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा गैंगस्टर्स ने कनाडा में शरण ली हुई है। इसके अलावा पंजाब के गैंगस्टर्स ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, मलेशिया, UAE, हांग-कांग, इटली-पुर्तगाल, इंडोनेशिया और जर्मनी में भी शरण लिए हुए हैं।

---विज्ञापन---

जानकारी के मुताबिक, कनाडा में बैठा सुक्खा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में दविंदर बंबीहा गैंग को फंडिंग के जरिए मजबूत कर रहा था। उसका झुकाव खालिस्तान समर्थक संगठनों की ओर भी था। सुक्खा ज्यादातर वसूली के मामलों में शामिल था और कॉन्ट्रेक्ट किलिंग की घटनाओं में भी उसका नाम है।

सुक्खा अपने सहयोगियों के जरिए पंजाब और आसपास के राज्यों में अपराधों को अंजाम दे रहा था। पिछले साल 14 मार्च को दुनेके ने जालंधर के मल्लियां गांव में एक कबड्डी मैच के दौरान अपने साथियों की मदद से कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की हत्या की साजिश रची थी। उसके खिलाफ पंजाब और आसपास के राज्यों में हत्या और अन्य जघन्य अपराधों के 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे।

कनाडा में छिपे हैं ये गैंगस्टर्स

अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला (मोगा), चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू बिहला (बरनाला), गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबू डाला (लुधियाना), लखबीर सिंह उर्फ लंडा (तरनतारन), रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज (फिरोजपुर), सतवीर सिंह वारिंग उर्फ सैम (फाजिलिका), स्नोवर ढिल्लियन (अमृतसर) और सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दिउनेका (मोगा) जिसकी पिछली रात हत्या कर दी गई।

संयुक्त राज्य अमेरिका में छिपे हैं ये गैंगस्टर्स

अमृत बल (कपूरथला), अनमोल बिश्नोई (फाजिल्का), दरमनजीत सिंह (अमृतसर), गौरव पटयाल (चंडीगढ़), गुरजंट सिंह (तरनतारन), हरजोत सिंह (अबोहर), करणवीर सिंह (लुधियाना), किन्दरबीर सिंह (तरनतारन), राकेश कुमार (एसबीएस नगर), रशपाल सिंह (तरनतारन) और सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (मुख्तसर साहिब)।

ऑस्ट्रेलिया में छिपे हैं ये गैंगस्टर्स

गुरजंट सिंह उर्फ जंटा (फतेहगढ़ साहिब) और गगनदीप सिंह (लुधियाना)।

पाकिस्तान में है ये गैंगस्टर

हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा (नांदेड)

मलेशिया में हैं ये गैंगस्टर

जैकपाल सिंह उर्फ लाली धालीवाल (मोगा), जगजीत सिंह (लुधियाना)।

UAE में है ये गैंगस्टर्स

कुलदीप सिंह (एसबीएस नगर)।

हांगकांग में छिपा है भटिंडा का रमनजीत सिंह।

इटली-पुर्तगाल में छिपा है राजस्थान बीकानेर का रोहित गोदारा।

इंडोनेशिया में छिपा है लुधियाना का संदीप ग्रेवाल।

जर्मनी में है बटाला का सुप्रीत सिंह

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 21, 2023 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें