TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

आसमानी आफत! आज ठप हो सकता है इंटरनेट, 250 KM प्रत‍ि सेकेंड की स्‍पीड से धरती की ओर बढ़ रहा तूफान 

Space News in Hindi: धरती पर आज एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। नासा (NASA) और मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है, आइए इस खतरे के बारे में जानते हैं...

सौर तूफान को लेकर नासा ने चेतावनी जारी की है। (NASA)
Solar Storm to hit earth today: धरती पर आज कुछ खास होने जा रहा है। ब्रह्मांड में होने वाली गतिविधियों का असर हम पर पड़ सकता है। दरअसल धरती पर आज एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है। नासा (NASA) और मौसम विभाग ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है, जिसके मुताबिक 30 नवंबर यानी आज एक सौर तूफान (Solar Storm) धरती से टकरा सकता है। इस वजह से मोबाइल कम्युनिकेशन, GPS और रेडियो सिग्नल प्रभावित हो सकते हैं। स्पेस में हो रही गतिविधियों पर नजर बनाए रखने वाले विशेषज्ञों के अनुसार, सूर्य से निकलने वाले कोरोनल मास इजेक्शन (coronal mass ejection) की वजह से सौर तूफान की स्थिति बन रही है, जो आज धरती से टकरा सकता है। इन्हें CME भी कहा जाता है, जो सूर्य से निकलने वाली वो वेव्स हैं, जिसमें बहुत ज्यादा मात्रा में चार्ज प्लाज्मा और मैगनेटिक फील्ड होते हैं, यह धरती पर सेटेलाइट्स और कम्युनिकेशन सिस्टम को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।

सौर ज्वाला भड़की

नासा ने इसे लेकर सभी एजेंसियों को आगाह किया है कि रविवार को CME धरती से टकराया, उसकी वजह से ही यह हो रहा है। इस टकराव की वजह से जी-2 क्लास की सौर ज्वाला भड़क उठी थी, जो करीब 15 घंटे धधकती रही। ये भी पढ़ें: क्या आपको पता हैं स्मार्टफोन के ये सीक्रेट कोड 

इंटरनेट सुविधा हो सकती है प्रभावित

विशेषज्ञों ने पाया है कि सौर तूफान धरती के दक्षिण हिस्सा से टकराएगा, इसलिए इसका असर सीमित ही रहेगा। उम्मीद है कि GPS सिग्नल्स पर इसका प्रभाव कम रहेगा। हालांकि यह भी आशंका जताई जा रही है कि भले ही यह सौर तूफान उतना ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन फिर भी यह पोल्स के पास GPS और रेडियो सिग्नल्स को नुकसान पहुंचा सकता है। इस वजह से कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा भी प्रभावित हो सकती है। ये भी पढ़ें: एक महिला जाे, महज फोटो देखकर आपके पेट को कर देगी खुश 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.