TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

ब्रिटेन में सोशल मीडिया ऐप ‘एक्स’ पर लग सकता है बैन, पीएम स्टारमर ने मस्क को चेताया, क्या है पूरा विवाद?

एलन मस्क को ब्रिटेन में बड़ा झटका लग सकता है। ब्रिटेन में सोश मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन करने की तैयारी है। इससे एक्स के 2 करोड़ यूजर्स पर पड़ सकता है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप एक्स को ब्रिटेन में खतरा हो सकता है। ब्रिटेन में एक्स की AI चैटबॉट 'ग्रोक' द्वारा तस्वीरों में महिलाओं और बच्चों को निर्वस्त्र करने को लेकर विवाद चल रहा है। X के दुनिया भर में करीब 65 करोड़ उपयोगकर्ता हैं, जिनमें से 2 करोड़ सिर्फ ब्रिटेन में हैं।

टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, एक्स के AI चैटबॉट ग्रोक का उपयोग करके बाल यौन शोषण की तस्वीरें तैयार करने की खबर जब प्रधानमंत्री को लगी तो पीएम कीर स्टारमर ने मीडिया नियामक ऑफिस ऑफ कम्युनिकेशंस (ऑफकॉम) से मामले में सभी विकल्पों पर विचार करने का अनुरोध किया।

---विज्ञापन---

द टेलीग्राफ ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि ऑनलाइन सुरक्षा अधिनियम के तहत अरबों पाउंड का जुर्माना या ब्रिटेन में X तक पहुंच को पूरी तरह से बैन करने जैसी शक्तियां मौजूद हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के प्लेटफार्म X को भारत सरकार का झटका, Grok से हटे वल्गर और गैरकानूनी कंटेंट

वहीं ब्रिटेन के एक इंटरनेट निगरानी निकाय ने चेतावनी दी कि उन्होंने ग्रोक नामक सॉफ्टवेयर से बनाई गई ऐसी तस्वीरें ढूंढी हैं जिन्हें डार्क वेब फोरम पर शेयर किया गया था। वह तस्वीरें अवैध बाल यौन शोषण सामग्री की कैटेगरी में आती हैं।

कीर स्टारमर ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक्स को इस मामले को गंभीरता से लेना होगा और इस संबंध में कार्रवाई करने के लिए ऑफकॉम को हमारा पूरा समर्थन है। कहा कि यह गलत है। यह गैरकानूनी है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैंने सभी विकल्पों पर विचार करने का अनुरोध किया है।

यह भी पढ़ें: Elon Musk ने Neuralink को लेकर किया चौंकाने वाला ऐलान, ऑटोमैटिक होगी सर्जरी, जानें पूरा प्लान

मस्क ने ब्रिटेन के ऑनलाइन सुरक्षा अधिनियम की आलोचना करते हुए दावा किया कि इस कानून का उद्देश्य लोगों का दमन करना है। जानकारी के लिए बता दें कि इस अधिनियम के तहत ब्रिटिश अधिकारियों के पास उन सोशल मीडिया साइटों तक पहुंच को बैन करने की शक्ति है जो बार-बार बाल यौन शोषण सामग्री या बदला लेने के उद्देश्य से बनाई गई पोर्नोग्राफी जैसी अवैध छवियों को हटाने में विफल रहती हैं।


Topics:

---विज्ञापन---