---विज्ञापन---

अमेरिकन कंपनी के CEO को दौड़ते वक्त आया हार्ट अटैक, स्मार्ट वॉच ने बचाई जान

Smart Watch Saves UK Company CEO Life When Suffers Heart Attackपॉल ने बताया कि वे सामान्य तौर पर सुबह 7 बजे दौड़ने गए और लगभग पांच मिनट के भीतर सीने में तेज दर्द हुआ।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 9, 2023 12:55
Share :
Heart Attack, Smartwatch, Hockey Wales
Heart Attack

Smart Watch Saves UK Company CEO Life When Suffers Heart Attack: अमेरिका में हॉकी वेल्स कंपनी के सीईओ पॉल वफाम स्वानसी का दावा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उस मुश्किल घड़ी में उनकी जान उनकी स्मार्टवॉच ने बचाई। 42 साल के पॉल ने एक्सप्रेस.के.यूके से बातचीत में कहा कि वे अपने घर के पास सुबह-सुबह दौड़ लगा रहे थे। तभी उन्हें सीने में तेज दर्द उठा। वह अपनी स्मार्टवॉच के जरिए पत्नी को फोन करने में कामयाब हुए और उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया।

घर से 5 मिनट की दूरी पर पड़ा अटैक

पॉल ने बताया कि वे सामान्य तौर पर सुबह 7 बजे दौड़ने गए और लगभग पांच मिनट के भीतर सीने में तेज दर्द हुआ। छाती में जकड़न महसूस हुई और फिर हाथों और घुटनों के बल सड़क पर बैठ गया। पॉल का कहना है कि दर्द सहा नहीं जा रहा था। लग रहा था कि कोई पूरा शरीर निचोड़ रहा है। सौभाग्य से मैं अपनी पत्नी लौरा को अपनी स्मार्टवॉच के जरिए फोन करने में कामयाब रहा। उस वक्त मैं 5 मिनट की दूरी पर था। इसलिए वह तुरंत कार लेकर वहां पहुंच गई। उसने पैरामेडिक्स को भी बुला लिया था। उसने तुरंत स्थिति संभाल ली।

---विज्ञापन---
Paul Whapham

पॉल वफाम स्वानसी 10 जनवरी को हॉकी वेल्स कंपनी के सीईओ बने थे।

धमनियों में था ब्लॉकेज

पॉल ने बताया कि अस्पताल पहुंचा तो हार्ट की जांच की गई। तब पता चला कि धमनियों में ब्लॉकेज था, इसलिए उन्हें दिल का दौरा पड़ा। फिर उन्हें अस्पताल के कार्डियक सेंटर में कैथीटेराइजेशन प्रयोगशाला में ले जाया गया, जहां उनकी धमनियों को खोला गया। घर वापस जाने से पहले वह ठीक होने के लिए छह दिनों तक कोरोनरी यूनिट में रहे।

पॉल का कहना है कि मुझे हार्ट अटैक आना मेरे परिवार के लिए सदमे जैसा था। क्योंकि मेरा वजन अधिक नहीं है और मैं खुद को फिट रखने की कोशिश करता हूं।

---विज्ञापन---

उदाहरण के तौर पर देखिए कुछ घटनाएं, जिनमें अचानक पड़ा दिल का दौरा…

स्मार्टवॉच में कॉलिंग जैसी तमाम सुविधाएं

आजकल बाजार में कई तरह की स्मार्टवॉच मौजूद हैं। कंपनियां मेंस्ट्रुअल ट्रैकर, एक्टिविटी ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, बॉडी टेम्परेचर मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग आदि जैसे सुविधाएं देते हैं। ये कितने सटीक होते हैं, इसकी पुष्टि News24 नहीं करता है। हालांकि स्मार्टवॉच कई मौकों पर जीवन रक्षक साबित हुई हैं। इस बारे में कई घटनाएं हुई हैं कि कैसे इसने हृदय गति, ईसीजी और बहुत कुछ मापने वाले सेंसर का उपयोग करके उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य में असामान्यताओं का पता लगाकर जान बचाई।

यह भी पढ़ें: सीरिया में ईरान के हथियारों के गोदाम पर अमेरिका ने की एयर स्ट्राइक, 9 मारे गए

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Nov 09, 2023 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें