---विज्ञापन---

दिल्ली की सड़कों पर सिंगापुर दूतावास की ‘फर्जी’ नंबर प्लेट वाली कार, पुलिस और विदेश मंत्रालय को किया अलर्ट

सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने आज शुक्रवार को विदेश मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को फर्जी नंबर प्लेट वाली कार को लेकर जानकारी दी।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 24, 2023 15:44
Share :
Singapore Embassy car fake number plate
सिंगापुर दूतावास की फर्जी नंबर प्लेट वाली कार

Singapore Embassy: भारत में सिंगापुर दूतावास ने एक फर्जी नंबर प्लेट वाली कार को लेकर अलर्ट किया है। सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वोंग ने आज शुक्रवार को विदेश मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को फर्जी नंबर प्लेट वाली कार को लेकर जानकारी दी। इसको लेकर उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कार की फोटो भी शेयर की है।

एक्स पर शेयर की फोटो

वोंग ने अपनी पोस्ट में लिखा कि 63 सीडी प्लेट वाली सिल्वर कार नकली है। यह हमारे दूतावास की कार नहीं है। दूतावास ने आगे लिखा कि हमने विदेश मंत्रालय और पुलिस को सतर्क कर दिया है। चारों ओर इतने सारे खतरों के साथ, जब आप इस कार को लावारिस पार्क करते हुए देखें तो अतिरिक्त सावधान रहें। इस पोस्ट में उन्होंने दिल्ली पुलिस, विदेश मंत्रालय और दिल्ली एयरपोर्ट को भी टैग किया है।

---विज्ञापन---

बता दें कि भारत में राजनयिक कार्य के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहनों में सफेद अक्षरों वाली नीली नंबर प्लेट होती हैं। इन नंबर प्लेटों में सीडी अक्षर के बाद दो अंकों का कोड और पंजीकरण संख्या लिखी होती है। सीडी नंबर प्लेट वाले वाहन दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों सहित विदेशी राजनयिक मिशनों और संगठनों के लिए रिजर्व हैं। सीडी का मतलब कोर डिप्लोमैटिक होता है।

पहले हुई थी साइन बोर्ड में गलती

वहीं, इससे पहले अक्टूबर में वोंग ने चाणक्यपुरी में सिंगापुर उच्चायोग के पास लगे साइन बोर्ड में गलती को बताया था। इस दौरान भी उन्होंने एक्स पर दो फोटो शेयर की थीं। साइन बोर्ड पर गलत तरीके से देश का नाम Singapur  की जगह Singapore लिखा था। वोंग ने अपनी पोस्ट में कहा था कि वर्तनी जांच पहले करना हमेशा अच्छा होता है। हालांकि, वोंग की इस पोस्ट के कुछ घंटों में ही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया। वर्तनी की गलती को ठीक कर दिया।

यह भी पढ़ें:- Deepfake: सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म को 7 दिन का टाइम, दोषियों के खिलाफ FIR कराने में मदद करेगी केंद्र सरकार

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Nov 24, 2023 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें