Singapore Airlines Flight Emergencvy Landing : सिंगापुर एयरलाइंस की एक उड़ान को टर्बुलेंस की वजह से बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। यह फ्लाइट लंदन से चली थी। घटना में एक यात्री की मौत होने की खबर है और 30 यात्री घायल हुए हैं। यह विमान बोइंग का 777-330ईआर एयरक्राफ्ट था। रिपोर्ट्स के अनुसार विमान में 211 यात्री और 18 क्रू मेंबर थे। यह विमान लंदन से सिंगापुर जा रहा था। एयरलाइन ने घटना की पुष्टि कर दी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार केवल 5 मिनट के अंदर यह फ्लाइट 6000 फीट नीचे आ गई थी।
एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि फ्लाइट नंबर एसक्यू321 ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से सोमवार को सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन, रास्ते में उसे गंभीर टर्बुलेंस का सामना करना पड़ गया। इस वजह से उसे बैंकॉक के सुवर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया जहां मंगलवार को दोपहर 3.45 बजे (स्थानीय समयानुसार) इसने इमरजेंसी लैंडिंग की। एयरलाइन ने मृतक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।