---विज्ञापन---

क्रूर निर्दयी Serial Killer, 13 औरतों का रेप-मर्डर; किसी को चाकू से गोदा, एक को दम तोड़ने तक पीटा

Serial Killer Albert DeSalvo Story: एक सीरियल किलर, जिसने 13 महिलाओं का रेप और हत्या करके अमेरिका में सनसनी फैला दी थी। आखिर में वह खुद भी वही मौत मरा, जो उसने महिलाओं को दी थी।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 18, 2024 10:45
Share :
American Boston Strangler Serial Killer Albert DeSalvo
अल्बर्ट डिसाल्वो, जो इतना क्रूर था कि हत्या करने के बाद कहता था कि मुझे खेद है।

13 Womans Rapist Murderer Serial Killer Albert DeSalvo: जबरन घर में घुसा, यौन शोषण और बलात्कार किया, फिर किसी को पीट-पीट कर मार दिया। किसी को चाकू से गोदा दिया। किसी को गला घोंटकर मार दिया। एक बुजुर्ग महिला पिटाई के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मर गई थी।

यह कहानी है, उस क्रूर निर्दयी सीरियल किलर की, जिसने 2 साल में करीब 13 महिलाओं को रेप और यौन शोषण के बाद इतनी बुरी तरह मारा कि हालत देखकर पुलिस वाले भी सिहर जाते थे। आज ही के दिन 18 जनवरी 1967 को सीरियर किलर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, लेकिन उसे चाकू से गोद दिया गया था।

---विज्ञापन---

 

अमेरिका का अल्बर्ट हेनरी डिसाल्वो सीरियल किलर

अमेरिका के बोस्टन शहर में 14 जून 1962 और 4 जनवरी 1964 के बीच 19 से 85 वर्ष की 13 लड़कियों और महिलाओं की हत्याएं हुईं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि हत्या करने से पहले उनके साथ बलात्कार किया गया था। एक पीड़िता ने दम तोड़ने से पहले आरोपी का स्कैच पुलिस को बना कर दिया।

स्कैच के आधार पर पुलिस ने आरोपी अल्बर्ट हेनरी डिसाल्वो को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ केस चलाया गया और 18 जनवरी 1967 को उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई। कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल लिया था, लेकिन हत्या किए जाने की बात से उसने इनकार कर दिया।

 

विरोधी गैंग के मेंबर ने की डिसाल्वो की हत्या

सजा होने के दौरान डिसाल्वो फरवरी 1967 में 2 कैदियों के साथ ब्रिजवाटर स्टेट हॉस्पिटल से भाग गया था। भागने से पहले उसने एक नोट छोड़ा। 3 दिन बाद उसने अपने वकील को बुलाकर सरेंडर करने को कहा। उसके वकील ने मैसाचुसेट्स पुलिस को बताया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

डिसाल्वो ने अपनी गलती मानी और उसे जेल भेज दिया। साल 1973 में तबीयत बिगड़ने पर डिसाल्वो को जेल के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 25 नवंबर 1973 को उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। रॉबर्ट विल्सन, जो विंटर हिल गैंग का मेंबर था, उस पर डिसाल्वो की हत्या का केस चला।

डिसाल्वो की लाइफ पर कई फिल्में बनाई गईं

जुलाई 2013 में मैरी सुलिवन के बलात्कार और हत्या के समय लिए गए वीर्य के सैंपल डिसाल्वो के DNA से मैच हो गए और उसे बलात्कारी हत्यारा घोषित कर दिया गया। डिसाल्वो इतना क्रूर था कि वह महिलाओं की हत्या करने के बाद कहता था कि मुझे खेद है।

उसका केस उन दिनों अमेरिकन मीडिया में इतना उछला कि उसकी स्टोरी पर फिल्में बनाई गईं, जिनमें द बोस्टन स्ट्रैंग्लर (1968), बोस्टन स्ट्रैंग्लर (2023) काफी लोकप्रिय हुईं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 18, 2024 10:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें