Saudi Arabia: सऊदी अरब ने नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के लिए पिछले 10 दिनों में 12 लोगों को मौत की सजा दी गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से कुछ का सिर तलवार से काटकर मौत की नींद सुलाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नशीली दवाओं से संबंधित आरोपों में कैद होने के बाद 12 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी और इसमें तीन पाकिस्तानी, चार सीरियाई, दो जॉर्डन और तीन सउदी शामिल थे। अभी पढ़ें – कोलंबिया के मेडेलिन में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, बचाव कार्य शुरूमार्च में 81 लोगों को दी थी मौत की सजा
इस साल मार्च में सऊदी अरब ने हत्याओं और आतंकवादी समूहों से संबंधित सहित विभिन्न अपराधों के दोषी 81 लोगों को मौत की सजा दी थी। 2018 में भी सऊदी प्रशासन ने मृत्युदंड को कम से कम करने की बात कही थी। कहा गया था कि केवल हत्या या हत्या के दोषी पाए गए लोगों को ही मृत्युदंड दिया जा सकता है।2022 में अब तक 132 लोगों की हत्या
सऊदी अरब में इस साल अब तक 132 लोगों को मौत की सजा दी गई है। पिछले साल यह आंकड़ा 69 था। 2020 में सिर्फ 27 लोगों को सजा सुनाई गई थी जबकि 2019 में ये आंकड़ा सबसे ज्यादा 187 था। अभी पढ़ें – Massachusetts: मैसाचुसेट्स के एप्पल स्टोर में घुसी कार; एक बुजुर्ग की मौत, 16 घायल चार साल पहले 2018 में मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि उनके प्रशासन ने मौत की सजा को कम करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा था कि देश के महामहिम सोते हुए किसी के मृत्यदंड पर साइन नहीं करते हैं, बल्कि उनका फैसला कानून की किताबों के मुताबिक होता है। में सुनामी के दौरान रिक्टर स्केल पर तीव्रता 9.1 मापी गई थी। अभी पढ़ें – दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें---विज्ञापन---
---विज्ञापन---