TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

महिला के ब्रेन में मिली एक इंच से ज्यादा लंबी सुई, 80 साल बाद सीटी स्कैन से हुआ खुलासा

Russian woman has lived 80 years with needle in her brain: रूस से एक चौंकाने वाला सामने आया है। यहां पर एक 80 साल की महिला के ब्रेन में एक इंच से ज्यादा लंबी सुई मिली है। डॉक्टरों ने जब महिला का सीटी स्कैन किया तब इसका खुलासा हुआ। हालांकि, महिला ने अपनी पूरी जिंदगी ब्रेन […]

Russian woman has lived 80 years with needle in her brain: रूस से एक चौंकाने वाला सामने आया है। यहां पर एक 80 साल की महिला के ब्रेन में एक इंच से ज्यादा लंबी सुई मिली है। डॉक्टरों ने जब महिला का सीटी स्कैन किया तब इसका खुलासा हुआ। हालांकि, महिला ने अपनी पूरी जिंदगी ब्रेन में सुई के साथ गुजार दी और उसे इसका पता ही नहीं चला।

महिला के ब्रेन में मिली एक इंच से ज्यादा लंबी सुई

इस मामले में डॉक्टरों का मानना ​​है कि 80 साल की महिला अपने माता-पिता के द्वारा असफल शिशुहत्या की शिकार थी। साथ ही डॉक्टरों ने कहा कि अपनी बेटी के ब्रेन से उन्होंने सुई इसलिए भी नहीं निकाली, क्योंकि उन्हें डर था कहीं उसकी हालत पहले से ज्यादा ना खराब हो जाए।

80 साल बाद सीटी स्कैन से हुआ खुलासा

रूप के सखालिन क्षेत्र में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दूसरे विश्व यु्द्ध के दौरान रूस में अकाल पड़ गया था। इस दौरान ऐसे मामले असामान्य नहीं थे। उसके माता-पिता ने शायद दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अपने बच्चे को मौत की सजा देने का फैसला किया था। इसके चलते महिला को जन्म से ही ब्रैन में 3 सेमी (एक इंच से ज्यादा) लंबी सुई के साथ अपनी जिंदगी गुजारनी पड़ी। साथ ही डॉक्टरों ने बताया कि इस तरीके का इस्तेमाल अक्सर अपराध के सबूत छिपाने के लिए किया जाता था।

डॉक्टर महिला की कंडीशन की कर रहे देखरेख 

बता दें कि विश्व युद्ध के दौरान पूरे सोवियत संघ में भोजन की कमी हो गई थी और कई लोग गरीबी में रहने पर मजबूर थे। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सुई महिला के लेफ्ट पार्श्विका लोब में घुस गई, लेकिन इसका ज्यादा प्रभाव नहीं हुआ और वह बच गई। उन्होंने कहा कि मरीज ने कभी ब्रेन में चोट के कारण सिरदर्द की शिकायत नहीं की थी और वह किसी भी खतरे में नहीं थी। फिलहाल डॉक्टर महिला की कंडीशन की देखरेख कर रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---