---विज्ञापन---

‘गाजा अस्पताल धमाके के पीछे अमेरिका का हाथ हो सकता है’, रूस के सांसद का चौंकाने वाला दावा

Russian MP Andrey Gurulyov Shocking Claim America behind On Gaza Hospital Blast: रूसी सांसद ने एक टेलीविज़न शो पर चर्चा के दौरान कहा कि व्लादिमीर पुतिन को यूनाइटेड किंगडम पर हमला करना चाहिए।

Edited By : Om Pratap | Updated: Oct 22, 2023 14:22
Share :
Russian MP Andrey Gurulyov Shocking Claim America behind On Gaza Hospital Blast

Russian MP Andrey Gurulyov Shocking Claim America behind On Gaza Hospital Blast: रूस के एक सांसद ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। सांसद का दावा है कि गाजा सिटी अस्पताल में हुए जोरदार धमाके के पीछे संयुक्त राज्य अमेरिका का हाथ हो सकता है। एंड्री गुरुल्योव ने क्रेमलिन की ओर से संचालित टेलीविजन चैनल रूस-1 पर बातचीत के दौरान बिना सबूत ये आरोप लगाए। बता दें कि अल-अहली अरब बैपटिस्ट अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इज़राइल और हमास ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं।

एंड्री गुरुल्योव ने कहा कि ये बिल्कुल स्पष्ट है कि एक बम अस्पताल पर गिरा। उन्होंने कहा कि मामले में कुछ ऐसा है, जो सभी को दिख नहीं रहा है। उन्होंने 7 अक्टूबर के हमास महले के बाद पूर्वी भूमध्य सागर में तैनात अमेरिकी नौसेना के युद्धपोतों का जिक्र किया और कहा कि एक अमेरिकी विमान वाहक ने इजराइल के समुद्र तट पर संपर्क किया था।

---विज्ञापन---

एंड्री गुरुल्योव ने कहा कि गोली चलाने का आदेश इजरायली क्षेत्र पर एक स्थिर कमांड सेंटर से या विमान वाहक पर जहाज-आधारित नियंत्रण केंद्र से आ सकता था, तो शायद यह इज़राइल नहीं बल्कि खुद अमेरिकियों ने हमला किया था। बता दें कि एंड्री गुरुल्योव पहले भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं।

सितंबर में कहा था- पुतिन को यूके पर हमला करना चाहिए

इससे पहले सितंबर में, रूसी सांसद ने एक टेलीविज़न शो पर चर्चा के दौरान कहा कि व्लादिमीर पुतिन को यूनाइटेड किंगडम पर हमला करना चाहिए। इस दौरान रूसी सांसद ने पुतिन के उन दावों का जिक्र किया था, जिसमें कहा गया था कि रूस में किसी साजिश के पीछे ब्रिटिश खुफिया विभाग के हाथ होने की बात कही थी। बता दें कि व्लादिवोस्तोक में ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में, व्लादिमीर पुतिन ने तब कहा था कि यूके ने यूक्रेनी तोड़फोड़ करने वालों को निर्देश दिया था कि रूसी सुविधा को नुकसान पहुंचाया जाए।

---विज्ञापन---

बता दें कि गाजा के अस्पताल में हुए जोरदार धमाके में कई लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल भी हुए थे। हमास ने इस धमाके के पीछे इजराइल का हाथ बताया था, जबकि इजराइल ने आरोप लगाया था कि हमास ने हमारे ऊपर निशाना दागा था, लेकिन चूक की वजह से मिसाइल अस्पताल पर जा गिरा।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Oct 22, 2023 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें