TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Russia-Ukrain War: ‘जैसे नाजीवाद हारा, वैसे ही रूस भी हार जाएगा…’, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ली शपथ

Russia- Ukrain War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को रूस को नेस्तनाबूद करने की कसम खाई। उन्होंने कहा कि दुष्ट रूस को उसी तरह हराया जाएगा, जैसे नाजी जर्मनी को द्वितीय विश्व युद्ध में हराया गया था। जेलेंस्की ने एक युद्ध स्मारक के सामने खड़े यह कहा है। जेलेंस्की ने कहा कि सभी […]

वलोडिमिर जेलेंस्की
Russia- Ukrain War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को रूस को नेस्तनाबूद करने की कसम खाई। उन्होंने कहा कि दुष्ट रूस को उसी तरह हराया जाएगा, जैसे नाजी जर्मनी को द्वितीय विश्व युद्ध में हराया गया था। जेलेंस्की ने एक युद्ध स्मारक के सामने खड़े यह कहा है। जेलेंस्की ने कहा कि सभी पुरानी बुराई जो आधुनिक रूस वापस ला रहा है। उसी तरह रूस हारेगा जैसे नाजीवाद हार गया था। जेलेंस्की ने यह भी घोषणा की कि 9 मई को यूरोप दिवस मनाने के लिए संसद में एक विधेयक प्रस्तुत किया था। यह अपने देश को रूस की परंपराओं से दूर करने का एक और कदम है।

द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए लोगों को किया याद

इससे पहले जेलेंस्की ने ट्वीट किया कि 8 मई को दुनिया के अधिकांश राष्ट्र नाजियों पर जीत को याद करते हैं। दुनिया उन सभी की प्रशंसा करती है जो जीवन की रक्षा रहे थे। यूक्रेन के राष्ट्रपति ने द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

रूस ने दागी आठ मिसाइलें, एक की मौत

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने रविवार रात कीव पर आठ मिसाइलें दागीं। वहीं, सोमवार को दक्षिणी बंदरगाह शहर ओडेसा पर हुए मिसाइल हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। मृतक एक गोदाम का गार्ड था। उसका शव गोदाम के मलबे में मिला है। यह भी पढ़ें: मणिपुर हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत, सीएम बीरेन सिंह बोले- उपद्रवियों का पता लगाने के लिए होगी हाई लेवल जांच


Topics:

---विज्ञापन---