TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Russia-Ukraine War पर बड़ा अपडेट, इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन वार्ता पर जेलेंस्की ने किया ये ऐलान

रूस और यूक्रेन के बीच सालों से युद्ध चल रहा है। अब हर कोई चाहता है कि इन दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध पर विराम लगे। इसी को लेकर तुर्की के इस्तांबुल में रूस-यूक्रेन वार्ता होने वाली है, जिसको लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक घोषणा की है।

सालों से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने घोषणा की है कि इस्तांबुल में होने वाली रूस के साथ वार्ता में यूक्रेन का डेलिगेशन भी भाग लेगा। इस डेलिगेशन का पहला लक्ष्य दोनों के बीच युद्ध विराम हासिल करना होगा। इस्तांबुल में इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव करेंगे। इसमें सैन्य और खुफिया अधिकारी शामिल होंगे। इस बात का ऐलान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने गुरुवार को किया। जर्मन न्यूज एजेंसी DPA ने DW न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार बताया कि तुर्की विदेश मंत्रालय की तरफ से यूक्रेनी और रूसी राजनयिकों के बीच इस्तांबुल में वार्ता होने वाली है।

जेलेंस्की ने X पोस्ट में क्या लिखा?

वहीं इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने X पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के समर्थन के लिए राष्ट्रपति @RTErdogan, उनकी टीम और तुर्किये के लोगों को धन्यवाद देते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि आज की बैठक में राष्ट्रपति एर्दोगन ने पुष्टि की कि वह यूक्रेन का समर्थन करते हैं और क्रीमिया को यूक्रेन का हिस्सा मानते हैं। यूक्रेन ने अपने प्रतिनिधिमंडल की ताकत और गंभीरता का प्रदर्शन किया। इसमें विदेश मंत्री, राष्ट्रपति के कार्यालय के प्रमुख, रक्षा मंत्री, जनरल स्टाफ के प्रमुख, यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के प्रमुख और हमारी सभी खुफिया एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हैं। जेलेंस्की ने अपनी पोस्ट में जोर देते हुए लिखा कि तुर्किये ने समान दर्जे के प्रतिनिधिमंडल के साथ उनका स्वागत किया है। यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का दोस्त तुर्की भारत का ‘दुश्मन’, जानें India ने कैसे सिखाया सबक?

वार्ता को गंभीरता से नहीं ले रहा रूस

इस दौरान, जेलेंस्की ने रूस के साथ इस वार्ता को लेकर संदेह व्यक्त किया और जोर देते हुए कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सम्मान में यूक्रेन वार्ता को आगे बढ़ा रहा है। जेलेंस्की ने आगे कहा कि रूस इस वार्ता को गंभीरता से नहीं ले रहा है क्योंकि वह युद्ध को समाप्त नहीं करना चाहता है। इसके साथ ही, उन्होंने इस वार्ता के एजेंडे को लेकर कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए 'युद्ध विराम पहली प्राथमिकता' है, जो उनका जनादेश है।


Topics:

---विज्ञापन---