TrendingHathras StampedeT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

धमाकों से दहला यूक्रेन, रूस ने दागीं 100 से ज्यादा मिसाइलें

नई दिल्ली: यूक्रेन के शहरों में सायरन बज रहे हैं। रूस ने आज सुबह करीब 100 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई। राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि रूस की तरफ […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 29, 2022 14:23
Share :

नई दिल्ली: यूक्रेन के शहरों में सायरन बज रहे हैं। रूस ने आज सुबह करीब 100 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाकों की आवाज सुनी गई।

राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने फेसबुक पर पोस्ट कर बताया कि रूस की तरफ से यूक्रेन के कई इलाकों में एक विशाल हवाई हमला किया गया है। लगातार एक के बाद एक मिसाइल दागी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कीव, ज़ाइटॉमिर और ओडेसा में विस्फोट सुनाई दिए।

और पढ़िएकंबोडिया के एक होटल में भीषण आग, 10 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

कई शहरों में काटी गई बिजली

रॉयटर्स और स्थानीय मीडिया ने बताया कि कीव, ज़ाइटॉमिर और ओडेसा में धमाकों की आवाज़ सुनी गई। ऊर्जा अवसंरचना को संभावित नुकसान को कम करने के लिए ओडेसा और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों में बिजली कटौती की घोषणा की गई थी।

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, कीव और खार्किव सहित प्रमुख यूक्रेनी शहरों पर रूसी मिसाइलों के एक ‘बड़े पैमाने’ बैराज से हमला किया जा रहा है। रूस यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के “शांति सूत्र” का उपयोग वार्ता के आधार के रूप में नहीं करेगा और मानता है कि कीव अभी भी वास्तविक शांति वार्ता के लिए तैयार नहीं है।

और पढ़िएदुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 29, 2022 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version