---विज्ञापन---

महिला की खुली किस्मत; 300 रुपये से भी कम में खरीदी थी पेंटिंग, अब 1.5 करोड़ में हुई नीलाम

Romona Old Painting Auction Viral Trending News: एक महिला पुराने सामान बेचने वाले स्टोर से ‘साधारण’ पेटिंग करीब 300 रुपये में खरीदती है। कुछ दिनों तक घर में उसे रखती है, फिर पेटिंग को स्टोर रूम में रख देती है। एक दिन महिला स्टोर में रखी पेटिंग की फोटो क्लिक करती है और सोशल मीडिया […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Feb 8, 2024 19:31
Share :
Romona Old Painting Auction Viral Trending News

Romona Old Painting Auction Viral Trending News: एक महिला पुराने सामान बेचने वाले स्टोर से ‘साधारण’ पेटिंग करीब 300 रुपये में खरीदती है। कुछ दिनों तक घर में उसे रखती है, फिर पेटिंग को स्टोर रूम में रख देती है। एक दिन महिला स्टोर में रखी पेटिंग की फोटो क्लिक करती है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती है। फिर उसे जानकारी मिलती है कि ये पेंटिंग काफी खास है। इसके बाद एक पेंटिंग के बदले में महिला को डेढ़ करोड़ से अधिक की रकम मिलती है।

मामला न्यू हैम्पशायर का है। यहां की महिला ने 2017 में मैनचेस्टर के शॉप से पेटिंग को करीब चार डॉलर (आज के हिसाब से 332 रुपये) में खरीदा था। महिला ने बताया कि मैंने इस पेटिंग को साधारण समझकर खरीदा था। बाद में पता चला कि साधारण-सी पेंटिंग फेमस पेंटर एन.सी. व्याथ की है, जो काफी समय पहले खो गई थी।

---विज्ञापन---

सीबीएस न्यूज के अनुसार, रमोना नाम की पेंटिंग, हेलेन हंट जैक्सन के 1884 में आई उपन्यास ‘रमोना’ के 1939वें संस्करण के लिए बनाई गई चार पेटिंग्स में से एक है। पेंटिंग में एक युवा महिला दिख रही है, जो बुजुर्ग महिला से बात कर रही है।

gunnewsdaily.com) 375%; width:-webkit-calc(100% – 2px); width:calc(100% – 2px);”>

---विज्ञापन---

बोनहम्स नीलामी हाउस ने खरीदी पेंटिंग

बोनहम्स नीलामी घर ने इस पेंटिंग के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर की। लिखा गया कि ये लंबे समय से खोई हुई एन.सी. वायथ की पेटिंग है, जो 19 सितंबर को बोनहम्स स्किनर में नीलामी के लिए आ रही है। 2017 में एक स्टोर पर $4 में खरीदी गई, बाद में पता चला कि यह पेंटिंग प्रसिद्ध अमेरिकी कलाकार की है। इस पोस्ट को 6 सितंबर को शेयर किया गया था। पोस्ट होने के बाद से इसे कई लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 23, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें