TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

छोटी उम्र में कमाई बेशुमार शौहरत; रॉकस्टार जॉन कैनेडी की कार एक्सीडेंट में मौत

Rockstar Jon Kennedy Death in Car Accident: इंग्लैंड के एक मशहूर रॉकस्टार की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है। महज 44 साल की उम्र में उन्होंने बेशुमार शौहरत कमाई थी। वे अपने रॉक बैंड से इतने फेमस हो गए थे कि उनकी मौत से लोगों को बड़ा सदमा लगा है। वे साल 1994 […]

Rockstar Jon Kennedy Death in Car Accident: इंग्लैंड के एक मशहूर रॉकस्टार की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई है। महज 44 साल की उम्र में उन्होंने बेशुमार शौहरत कमाई थी। वे अपने रॉक बैंड से इतने फेमस हो गए थे कि उनकी मौत से लोगों को बड़ा सदमा लगा है। वे साल 1994 में मेटल बैंड क्रैडल ऑफ फिल्थ से जुड़े थे। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट में काम किया। बैंड के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

पिछले सप्ताह हुआ था हादसा

द मिरर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले सप्ताह वेल्स के ब्रॉटन के पास ए55 पर एक कार दुर्घटना के बाद रॉकस्टार की मृत्यु हो गई। उनके शुरुआती बैंड के प्रमुख डैनी फिल्थ ने जॉन को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा कि जॉन एक महान बेसवादक और गायक थे, जिन्होंने अपने जादुई आंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। उन्होंने कहा कि मुझे स्पष्ट रूप से याद है कि मैंने साल 1995 में वेल्स में व्रेक्सहैम के ठीक बाहर जॉन की मां के घर पर रहते हुए एक बेहद शानदार सप्ताह बिताया था। यह भी पढ़ेंः London: महिला डेंटल रिसेप्शनिस्ट ने 13 वर्षीय लड़के का किया यौन शोषण, पार्क में बच्चे के सामने खोले कपड़े, दो साल की सजा

हजारों म्यूजिक लवर्स को लगा झटका

रिपोर्ट में बताया गया है कि जॉन उत्तरी वेल्स में ब्रॉटन, फ्लिंटशायर के पास ए55 पर अपनी कार चला रहे थे, जब हादसे में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उनका करियर बेहद सफल रहा। उन्होंने ब्लैक मेटल बैंड हेकेट एन्थ्रोन्ड के साथ भी काम किया। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर जॉन को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों के लिए बहुत बड़ी क्षति नहीं है, बल्कि उन हजारों म्यूजिक लवर्स के लिए भी है, जो उनके प्रेरित थे। जॉन का म्यूजिक के प्रति जुनून हद तक था। उन्होंने कहा कि म्यूजिक को लेकर जॉन के साथ काम करना काफी मजेदार, प्रेरणादायक और चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि अब उस जुनून वाला कोई भी व्यक्ति मिलना मुश्किल है। बताया गया है कि जॉन का जुनून उनके परिवार और उनके करीबी दोस्तों के लिए प्यार का नतीजा था।

अब सिर्फ विरासत छोड़ गए जॉन

जॉन के अंतिम संस्कार के लिए पैसे जुटाने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इसमें लिखा है कि सभी को नमस्कार, जैसा कि आप में से अधिकांश जानते हैं कि दुर्भाग्य से हमने 25 सितंबर 2023 को जॉन कैनेडी के रूप में एक शानदार शख्स को खो दिया है। जॉन अपने म्यूजिक, अपने साथियों और अपने परिवार के लिए जाने जाते थे। वे अब एक विरासत छोड़ गए हैं। दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.