TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

पाकिस्तान में रेव पार्टी; अर्धनग्न हालत में नशे में धुत मिले स्कूल स्टूडेंट्स, पुलिस रेड का Video Viral

Pakistan Rave Party: रेव पार्टी चल रही थी। नशे में धुत लड़के-लड़कियां नाच रहे थे कि अचानक पुलिस आ गई और स्कूल स्टूडेंट्स में अफरा तफरी मच गई, देखिए वीडियो...

Karachi Halloween Rave Party
Pakistan Karachi Halloween Rave Party: पाकिस्तान के कराची में एक बंगले में हैलोवीन थीम पर रेव पार्टी चल रही थी कि अचानक पुलिस पहुंच गई। पुलिस को अर्धनग्न हालत में नशे में धुत स्कूल स्टूडेंट्स म्यूजिक पर झूमते मिले, जिन्हें पकड़कर थाने ले जाया गया। वहीं इस रेव पार्टी और छापेमारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी चल रही है। लड़के-लड़कियां नशे में धुत झूम रहे हैं। अचानक पुलिस आ जाती है और सभी इधर उधर भागने लगते हैं। मौके से पुलिस को शराब की बोतलें भी मिलती हैं। पुलिस ने लड़कियों समेत करीब 10 स्टूडेंट गिरफ्तार किए हैं। <

> कोर्ट ने वीडियो जारी करने पर पुलिस को फटकारा

मिली जानकारी के अनुसार, रेव पार्टी में मिले स्टूडेंट्स कराची के ग्रामर स्कूल के थे। पार्टी के लिए परमिशन तक नहीं ली गई थी। पार्टी रात करीब 11 बजे शुरू हुई, जो देर रात तक चली। पुलिस ने सुबह करीब 4 बजे छापा मारा, तब भी पार्टी चल रही थी। वहीं पार्टी में मिले स्टूडेंट्स नाबालिग थे। इसलिए कोर्ट ने रेव पार्टी और छापेमारी का वीडियो जारी करने पर पुलिस को फटकार लगाई है। कोर्ट को अनुसार, पुलिस को वीडियो पब्लिक में उजागर नहीं करना चाहिए था। पार्टी में शामिल नाबालिग छात्र-छात्राओं की पहचान भी उजागर नहीं करनी चाहिए थी। यह नियमों के खिलाफ है। इसलिए पुलिस के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: पहले सेक्स के लिए बुलाती, फिर मार डालती, पुलिस के हत्थे चढ़ी 33 साल की सीरियल किलर

बंगला देने और शराब उपलब्ध कराने वाले पर केस

वहीं पूछताछ में पार्टी के आयोजकों ने बताया कि उन्होंने पुलिस स्टेशन में लेटर देकर पार्टी के लिए परमिशन ली थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि स्टूडेंट्स ने स्कूल के लेटर हेड पर परमिशन ली थी या नहीं। बंगले के मालिक की पहचान खालिद खान के रूप में हुई है। खालिद खान पर पुलिस ने छात्रों को पार्टी करने के लिए बंगला उपलब्ध कराने के आरोप में कार्रवाई हुई है। अयान खान नामक शख्स पर पार्टी में आए नाबालिग छात्रों को प्रतिबंधित सामान उपलब्ध कराने का आरोप है। अभी तक मालिक और सप्लायर की गिरफ्तारी की कोई खबर नहीं है। बहरहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच चल रही है।


Topics: