TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Canadian Heist: कनाडा में अजीबोगरीब चोरी! 500 क‍िलो के Polar Bear को ले उड़े चोर

Canadian Heist Polar Bear Stolen Case: कनाडा में ध्रुवीय भालू चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस अजीबोगरीब चोरी का केस दर्ज किया है। अब चोर और भालू दोनों की तलाश की जा रही है।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Feb 1, 2024 11:10
Share :
कनाडा में ध्रुवीय भालू चोरी होने का केस दर्ज हुआ है।

Polar Bear Stolen in Canadian Heist: आजकल देश-विदेश में चोरी के मामले आए दिन सामने आने लगे हैं। यूं तो चोर कीमती सामान, पैसा, ज्वेलरी आदि चुराते हैं, लेकिन कई बार अजीबोगरीब चीजें चोरी होने के किस्से भी देखने को मिल जाते हैं। ऐसी ही अजीबोगरीब चोरी कनाडा में हुई है।

एक चोर विशाल टैक्सिडेरमी ध्रुवीय भालू ही चोरी करके ले गया। कनाडा में एडमॉन्टन के पास एक रिजॉर्ट से लगभग 500 पाउंड (225 किलोग्राम) का भालू चोरी हुआ। भालू के मालिक ने चोरी की शिकायत पुलिस को दी है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज करके चोर-भालू की तलाश शुरू कर दी है।

 

रेस्क्यू करके रिजॉर्ट में लाया गया था पोलर भालू

पुलिस के अनुसार, चुराया गया ध्रुवीय भालू करीब 12 फीट (3.6 मीटर) लंबा है। इसे जनवरी की शुरुआत में -30C (-22F) तापमान में ठिठुरते हुए पाया गया और रेस्क्यू करके लिली लेक रिजॉर्ट में लाया गया था। रिज़ॉर्ट एडमॉन्टन से लगभग 30 मील (50 किमी) उत्तर में स्टर्जन काउंटी में स्थित है।

गत 22 जनवरी को रिजॉर्ट से कोई भालू को चुरा कर ले गया। पुलिस ने लोगों ने अपील की है कि अगर कोई भालू को बेचने आए या ऑनलाइन सेल करने की कोशिश करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, क्योंकि ध्रुवीय भालू को खरीदना और बेचना गैर-कानूनी है। इसलिए लोग केस सुलझाने में सहयोग करें।

 

रिजॉर्ट कर्मियों ने साजिशन चोरी का आरोप लगाया

रिजॉर्ट की कर्मचारी वांडा रोवे ने द ग्लोब एंड मेल को बताया कि रिजॉर्ट में 24 घंटे सुरक्षा रहती है। सिक्योरिटी गार्ड गश्त भी करते हैं, लेकिन कड़ाके की ठंड के कारण 22 जनवरी की रात को सिक्योरिटी गार्ड गश्त नहीं कर पाए। शायद चोरों को इसकी जानकारी पहले से थी।

उन्होंने सोची समझी साजिश के तहत पहले उस केबिन की लाइट काट दी, जहां उसे रखा गया था। इसके बाद उसे पकड़कर बाहर खींच लिया और एक गाड़ी में डालकर अपने साथ ले गए। रिजॉर्ट में लगे CCTV कैमरे पर बाहर सड़क पर एक गाड़ी खड़ी नजर आई। चोरी में किसी जानकार का हाथ हो सकता है।

 

कनाडा में ध्रुवीय भालू का शिकार करना कानूनी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रिजॉर्ट में अगस्त 2023 में भी चोरी हुई थी। कोई 2 टैक्सिडेरमी रैकून चोरी करके ले गया था। ऐसे में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि रैकून और भालू की चोरी का आपस में कोई कनेक्शन तो नहीं। कहीं दोनों चोरियों के पीछे एक ही शख्स या गिरोह का हाथ तो नहीं।

बता दें कि आर्कटिक क्षेत्रों में पाए जाने वाले ध्रुवीय भालू का शिकार करना कनाडा के उत्तरी क्षेत्रों में कानूनी है। कनाडा में करीब 16 हजार ध्रुवीय भालू हैं और यह संख्या विश्व की कुल भालुओं की आबादी का लगभग दो तिहाई है।

HISTORY

Written By

Khushbu Goyal

First published on: Feb 01, 2024 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version