---विज्ञापन---

पाकिस्तान के 28 साल के युवा को 83 साल की महिला से हुआ प्यार, जानें क्या हुआ प्रेम कहानी का अंजाम

नई दिल्ली: प्यार तो बस प्यार होता है उसमें उम्र का कोई भी बंधन नहीं होता। इसमें प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा ही कुछ देखने के मिला है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में। दरअसल पाकिस्तान के 28 साल के एक युवक […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Nov 12, 2022 16:12
Share :
Unique Love Story

नई दिल्ली: प्यार तो बस प्यार होता है उसमें उम्र का कोई भी बंधन नहीं होता। इसमें प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे को पाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा ही कुछ देखने के मिला है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में।

दरअसल पाकिस्तान के 28 साल के एक युवक और पोलैंड की 83 की एक बुजूर्ग महिला सोशल मीडिया पर आपस में जुड़ी। फेसबुक पर दोनों में बातें होने लगी। धीरे-धीरे ये बातें प्यार में तबदिल हो गई। इसके बाद दोनों ने साथ जीने मरने की कस्में खाई। दोनों की उम्र में पांच-दस नहीं 55 साल का अंतर है।

---विज्ञापन---

इसके बाद दोनों ने उम्र व सरहद की सभी सीमाओं को लांघकर शादी के बंधन में बंध कर एक दूजे हो गए। फिलहाल दोनों का दांपत्य जीवन सही चल रहा है और दोनों एक-दूसरे का साथ पाकर काफी खुश हैं। यानी फेसबुक से शुरु हुआ इनका कनेक्शन और निकाह पर जाकर मुकम्मल हुआ।

पोलैंड की बुजुर्ग महिला बारबरा 83 साल की हैं जबकि पाकिस्तान के हाफिज नदीम 28 साल के हैं। दोनों के बीच फेसबुक पर प्यार और इजहार हुआ। स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाने वाले नदीम पाकिस्तान से पोलेंड तो नहीं जा सके। लेकिन 83 साल की उम्र में भी कुंवारी बारबरा हिम्मत नहीं हारी।

---विज्ञापन---

अपने प्यार को पाने के लिए बारबरा पाकिस्तान पहुंची। वो किसी तरह हाफजाबाद के काजीपुर में पहुंची और नदीम से मिली। इसके बाद दोनों ने निकाह करने का फैसला किया। दोनों ने 2021 नवंबर में धूमधाम से शादी कर ली। शादी के बाद बारबरा फातिमा बन गईं।

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Nov 12, 2022 04:12 PM
संबंधित खबरें