TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Sitiveni Rabuka: जानें कौन हैं सित्विनी राबुका, जिन्हें पीएम मोदी ने दी बधाई 

Sitiveni Rabuka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिजी के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका को शनिवार को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं भारत और फिजी के बीच घनिष्ठ और लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।’ https://twitter.com/ANI/status/1606613563329884160?s=20&t=iozLzVxqX7s52yyy9yfxbg और पढ़िए –Pakistan Blast News: बलूचिस्तान में सिलसिलेवार […]

सित्विनी राबुका
Sitiveni Rabuka: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिजी के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका को शनिवार को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं भारत और फिजी के बीच घनिष्ठ और लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।' और पढ़िए -Pakistan Blast News: बलूचिस्तान में सिलसिलेवार ब्लास्ट, 5 की मौत और 10 घायल जानकारी के मुताबिक गुप्त संसदीय वोट में सित्विनी राबुका को 28 वोट मिले, जबकि संसद के 27 सदस्यों ने फिजी नेता वोरके बैनिमारामा के लिए मतदान किया। सित्विनी राबुका साल 2021 में गठित पीपुल्स एलायंस के नेता हैं। उन्होंने 1987 में सेना के प्रमुख के रूप में दो तख्तापलट का नेतृत्व किया था। और पढ़िए-Richard Verma: जो बाइडेन ने भारतीय अमेरिकी रिचर्ड वर्मा को शीर्ष राजनयिक पद के लिए नामित किया

16 वर्षों में पहली बार

साल 1999 में चुनावों में हटाए जाने से पहले सित्विनी राबुका 1992 में प्रधान मंत्री बने थे। 16 वर्षों में यह पहली बार है कि गठबंधन सरकार बनाने के लिए तीन दल शामिल हुए हैं। देश में 2013 में संवैधानिक सुधार से पहले सैन्य तख्तापलट हुआ था। यह करीब 9 लाख की आबादी वाला प्रशांत द्वीप है। और पढ़िए -  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.