---विज्ञापन---

Plane Crash: विमान हादसे से हड़कंप, साउथ कैलिफोर्निया में छत से टकराया प्लेन; 2 की मौत, 11 घायल

Plane Crash in South California: साउथ कैलिफोर्निया में एक विमान हादसा हुआ है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा विमान के एक बिल्डिंग से टकराने के कारण हुआ, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Jan 3, 2025 08:03
Share :
Plane Crash
Plane Crash

Plane Crash in South California: नए साल 2025 के तीसरे ही दिन विमान हादसा हो गया। जिस तरह आए दिन भूकंप आ रहे हैं, उसी तरह आए दिन कहीं न कहीं विमान हादसा हो रहा है। अजरबैजान और साउथ कोरिया के बाद अब साउथ कैलिफोर्निया में प्लेन क्रैश हुआ। एक छोटा विमान कमर्शियल बिल्डिंग की छत से टकराकर क्रैश हो गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है और 11 लोग घायल हुए हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और विमान में लगी आग पर काबू पाया। इससे पहले आसपास के दफ्तरों और शोरूम को भी खाली कराया गया, क्योंकि बिल्डिंग के गिरने का खतरा मंडरा गया था। हादसा कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी फुलर्टन शहर में हुआ, जो लगभग 140000 की आबादी वाला शहर है और लॉस एंजिल्स से लगभग 25 मील (40 किलोमीटर) दक्षिण-पूर्व में स्थित है। हादसा भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे हुआ।

---विज्ञापन---

 

हादसे के CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने हादसे की पुष्टि की और कहा कि विमान की पहचान सिंगल-इंजन वैन आरवी-10 के रूप में की है, लेकिन कहां से आया और कहां जा रहा था? इस बारे में पता नहीं चला है। न ही यह पता चला कि घायल हुए लोग विमान में सवार थे या जमीन पर थे। हादसा शहर के रेमर एवेन्यू के 2300 ब्लॉक में हुआ। CCTV फुटेज में इमारत से धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है।

9 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मामूली घायलों को मौके पर ही इलाज देकर घर भेज दिया गया। हादसा फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास हुआ, जो डिज्नीलैंड से लगभग 6 मील की दूरी पर स्थित है। सामान्य विमानन सेवा प्रदान करने वाले इस एयरपोर्ट पर एक ही रनवे और हेलीपोर्ट है। यह एयरपोर्ट रेजिडेंशियल एरिया, कमर्शियल गोडाउन और मेट्रोलिंक ट्रेन लाइन से घिरा हुआ काफी व्यस्त इलाके में बना है।

 

कुछ दिन पहले एक और विमान टकराया था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फुलर्टन पुलिस प्रवक्ता क्रिस्टी वेल्स ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि दोपहर 2.09 बजे (स्थानीय समयानुसार) पुलिस को ऑरेंज काउंटी के फुलर्टन में एक हादसे की जानकारी मिली। छोटा विमान बिल्डिंग की छत से टकराकर क्रैश हो गया था। विमान में आग लगी, जिसने एक गोदाम को नुकसान पहुंचाया। इस गोदाम में सिलाई मशीनें और कपड़े का स्टॉक रखा हुआ था।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर ने संकेत दिया कि 4 सीटों और सिंगल इंजन वाला विमान उड़ान भरने के लगभग एक मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पहिया निर्माता कंपनी रुची फोर्ज के CCTV कैमरे में एक भयंकर विस्फोट और काले धुएं का एक बड़ा गुबार कैद हुआ। विमान एक ओर झुकते हुए इमारत से टकरा गया। अब से पहले नवंबर में भी एक और 4 सीटों और सिंगल इंजन वाला विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद आपातकालीन लैंडिंग की कोशिश करते हुए हवाई अड्डे से आधा मील दूर एक पेड़ से टकरा गया था।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Jan 03, 2025 07:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें