TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

भीषण विमान हादसे में 2 की मौत, टेक्सास में ट्रकों पर गिरा प्लेन, भड़की आग में सब जलकर राख

भीषण विमान हादसे में 2 की मौत, टेक्सास में ट्रकों पर गिरा प्लेन, आग में जलकर सभी राख

विमान हादसे के कारण पता नहीं चल पाए हैं.

Plane Crash in Texas: टेक्सास में हिक्स एयरफील्ड के पास एक विमान हादसा हुआ है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है और कई ट्रक जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि एक छोटा विमान अपने सफर पर था, अचानक वह नीचे ट्रकों के ऊपर गिर गया और गिरते हुए उसमें आग लग गई. आग ने ट्रकों को भी अपनी चपेट में ले लिया. वहीं आग में जलकर प्लेन में सवार दोनों लोग मारे गए. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए FAA और NTSB ने जांच शुरू कर दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बता दें कि टेक्सास में टैरंट काउंटी के फोर्ट वर्थ में हिक्स एयरफील्ड के पास रविवार दोपहर को हुए विमान हादसे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें विमान को गिरते हुए और आग भड़कते हुए देख सकते हैं. एक वीडियो में काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है. लोगों ने हादसे के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले.

---विज्ञापन---

फोर्ट वर्थ अग्निशमन विभाग के अनुसार, हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ. नॉर्थ सागिनॉ बुलेवार्ड के 12000 ब्लॉक में एवॉन्डेल के पास खड़े ट्रकों पर विमान गिरा. विमान के गिरते ही 18-पहिया वाहनों और ट्रेलरों में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है, लेकिन विमान और ट्रक जलकर राख हो गए. विमान में सवार लोगों के शव मिले हैं.

---विज्ञापन---

कड़ी मशक्कत करके बुझाई गई आग

फायर ब्रिगेड कर्मियों के अनुसार, विमान के गिरने से ट्रकों में लगी आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान गिरा और एक आग का गोला निकला, जिसने ट्रकों को चपेट में लिया और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं, जिन्हें देखकर लोग इधर उधर भागने लगे.

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के अनुसार, हादसे में मारे गए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. दुर्घटनास्थल फोर्ट वर्थ एलायंस एयरपोर्ट और फोर्ट वर्थ मीचम एयरपोर्ट के बीच है. डलास-फोर्ट वर्थ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है. विमान हिक्स होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहा था कि अचानक गिर गया.

रविवार को ही कैलिफोर्निया में एक विमान हादसा हुआ था. लॉस एंजिल्स के पास हंटिंगटन बीच पर हेलीकॉप्टर क्रैश में 5 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 2 हेलीकॉप्टर में सवार थे.


Topics:

---विज्ञापन---