कौन है फिली लूटपाट का मास्टरमाइंड ‘मीटबॉल’? 2 महिलाओं का कर चुका रेप, सोशल मीडिया पर डाले लाइव वीडियो
Philadelphia robbery case: फिलाडेल्फिया में मंगलवार को हुई लूटपाट में अब तक 50 लोगों को अरेस्ट किया जा चुका है। इसमें मीटबॉल नाम का शख्स भी शामिल है, जिसका असली नाम डेजिया ब्लैकवेल बताया जा रहा है। उसके खिलाफ आरोप है कि लूटपाट के दौरान आरोपी ने तोड़फोड़ के लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए। इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर आरोपी को हंसते हुए और लुटेरों को उकसाते साफ देखा जा सकता है। जिस अकाउंट से वीडियो पोस्ट किए गए, उस पर लगभग 1 लाख 90 हजार लोग आरोपी को फॉलो करते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी दुकानों में घुसकर लूटपाट और तोड़फोड़ कर रहे हैं। 21 साल के आरोपी को मुफ्त आईफोन कहते सुना जा सकता है। सेंटर सिटी में वॉलनट स्ट्रीट पर एप्पल स्टोर से चोरी के बाद आरोपी भागते भी दिख रहे हैं। अब सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले दो महिलाओं का रेप करने और गुंडागर्दी के 6 मामले भी दर्ज हैं। वेस्ट फिली के सेंटर सिटी में लूट के बाद 20 आरोपियों को पुलिस ने जल्दी काबू कर लिया था।
यह भी पढ़ें-आबरू लूटने के बाद नाबालिग को कहा था-घूमने चलें; उज्जैन रेप कांड में दो और ऑटो चालक गिरफ्तार
25 हजार डॉलर में मिलेगी जमानत
जो वीडियो अकाउंट पर पोस्ट किए गए हैं, उसमें पुलिस भी आरोपियों को दबोचने की कोशिश करते देखी जा सकती है। एक क्लिप सामने आई है, जिसमें आरोपी पुलिस को कह रहा है कि या तो दुकानों को आज रात को बंद करवा दो। नहीं तो इसको जला देंगे, जिसके ऊपर फिल्म बनाई जाएगी। पुलिस के अनुसार आरोपी पर चोरी, साजिश, दंगा जैसे संगीन अपराधों की धारा लगाई गई है। उसकी जमानत के लिए 25 हजार डॉलर निर्धारित किए गए हैं।
शराब की दुकानों में भी जमकर हुई लूट
मंगलवार रात को लगभग 8 बजे सिटी सेंटर पर लगभग 100 नाबालिग लड़कों ने लूट के इरादे से धावा बोला था। इन किशोरों ने वेस्ट फिली से नॉर्थईस्ट तक कई दुकानों में तोड़फोड़ के बाद चोरी की थी। वीरवार सुबह भी लूट के कई मामले पूर्वी हिस्से में सामने आए हैं। जिसके बाद 18 लोगों को अरेस्ट किया गया है। फिलाडेल्फिया के पूर्व पुलिस अधिकारी मार्क डायल से मामला जुड़ा है। जिनके ऊपर एडी इरिजरी और परिवार की हत्या का आरोप है।
14 अगस्त के मामले में डायल को बरी करने के फैसले के खिलाफ सिटी हॉल के पास मार्च निकाला गया था। जिसके बाद भीड़ ने न्याय की मांग को लेकर प्रोटेस्ट किया था। लेकिन बाद में कुछ लोग हिंसक हो गए। पुलिस ने कहा कि कोई भी ऐसी हिंसा न्याय और शांति का समर्थन नहीं करती है। लुटेरों ने शराब की 18 दुकानें भी लूट लीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.