TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Passenger Plane Crashes: तंजानिया में विक्टोरिया झील में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 23 को बचाया गया

Passenger Plane Crashes: तंजानिया के विक्टोरिया लेक में रविवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक 23 लोगों के बचाए जाने की खबर है। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो और फोटो में दिखाया गया है कि विमान अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया झील की पानी में लगभग डूबा हुआ है।---विज्ञापन--- Precision […]

Passenger Plane Crashes: तंजानिया के विक्टोरिया लेक में रविवार को एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अब तक 23 लोगों के बचाए जाने की खबर है। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो और फोटो में दिखाया गया है कि विमान अफ्रीका की सबसे बड़ी झील विक्टोरिया झील की पानी में लगभग डूबा हुआ है। बीबीसी न्यूज अफ्रीका की रिपोर्ट के मुताबिक, मवांजा से बुकोबा जा रहे विमान में 49 यात्री सवार थे और अब तक 23 को बचा लिया गया है। प्रेसिजन एयर, तंजानिया की सबसे बड़ी निजी स्वामित्व वाली एयरलाइन ने विमान की पहचान उड़ान पीडब्लू 494 के रूप में की और कहा कि विमान बुकोबा हवाई अड्डे के पास आ रहा था।


Topics:

---विज्ञापन---