Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

विमान के कॉकपिट में जबरन घुसा यात्री, प्लेन को लेना पड़ा यू-टर्न, जानिए क्या है पूरा मामला?

एक विमान के कॉकपिट में एक यात्री जबरन घुस गया। इससे विमान को इमरजेंसी लैडिंग के लिए यू-टर्न लेना पड़ा।

विमान के कॉकपिट में घुसा यात्री।

एक विमान को उस वक्त यू-टर्न लेना पड़ा, जब पायलेट के कॉकपिट में एक यात्री जबरन घुस गया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। मामला फ्रांस के ल्योन एयरपोर्ट का है। ईजीजेट का प्लेन शुक्रवार देर रात फ्रांस के ल्योन से पुर्तगाल के पोर्टो के लिए उड़ान भरी थी।
ईजीजेट ने एक बयान में कहा कि ल्योन से पोर्टो जा रही उड़ान EJU4429, विमान में सवार एक यात्री के व्यवहार के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद ल्योन वापस लौट आई। विमान के आगमन पर पुलिस ने उसका मुआयना किया और यात्री को पुलिस द्वारा हटाए जाने के बाद, विमान पोर्टो के लिए रवाना हुआ।

मेडिकल जांच में निकला पीड़ित

पुलिस ने बताया कि 26 साल के पुर्तगाली नागरिक की मेडिकल जांच कराई गई। पता चला कि वह हवाई यात्रा के दौरान बेचैनी और प्रलाप से पीड़ित था। उसे फ्रांस के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: डिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से टकराया विमान का पिछला हिस्सा

---विज्ञापन---

यात्रियों किया था काबू

विमान जैसे ही रनवे से टेकऑफ हुआ। थोड़ी देर बाद पुर्तगाल यात्री कॉकपिट की तरफ बढ़ने लगा। पहले तो लोगों को यह नार्मल लगा। कुछ ही देर मे कॉकपिट के पास जाकर क्रू मेंबर से अंदर जाने की जिद्द करने लगा। ये भी विमानों में कभी कभी होता तो यात्रियों को नार्मल लगता रहा। बहस के बात यात्री जबरन कॉकपिट में घुस गया। इससे अफरा तफरी मच गई। अन्य यात्री भी क्रू मेंबर के पास आ गया। यात्री के बेकाबू होने पर क्रू मेंबर कम पड़ रहे थे यात्रियों ने पुर्तगाल यात्री पर काबू किया। जब तक विमान यू-टर्न लेकर रनवे पर नहीं आ गया, तब तक यात्रियों ने उसे संभाला।

यह भी पढ़ें: AIR INDIA फ्लाइट में बची 5 सांसदों की जान, त्रिवेंद्रम से दिल्ली आ रहा विमान चेन्नई डायवर्ट, 2 घंटे हवा में भटका


Topics:

---विज्ञापन---