TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने PM मोदी को लिखा पत्र, महमूद अब्बास ने युद्धविराम को लेकर की बड़ी अपील

Mahmoud Abbas Letter to PM Modi: फिलिस्तीन और इजराइल के बीच लंबे समय से जंग चली आ रही है। इस बीच सबसे ज्यादा तबाही गाजा में देखने को मिली है। हाल ही में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की है।

Photo Credit- Social Media
Mahmoud Abbas Letter to PM Modi: फिलिस्तीन-इजराइल की जंग में लाखों मासूम जान गवां चुके हैं। गाजा में इतने बुरे हालात हैं कि जो लोग बमबारी या गोलीबारी से बच गए हैं वह अब भुखमरी से अपनी जान गवां रहे हैं। इस सब के बीच अब फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की अपील की है। उन्होंने पीएम से गाजा में चल रही इजराइल की जंग को रोकने और तत्काल युद्धविराम की मांग की है। पत्र में उन्होंने भारत से और भी कुछ अपील की हैं।

पीएम को लिखे पत्र में क्या अपील की गई?

फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने गाजा में चल रहे इजरायल के युद्ध को रोकने और तत्काल युद्धविराम की मांग की है। इसके अलावा, राष्ट्रपति ने पत्र में भारत से गाजा में मानवीय सहायता बढ़ाने की भी अपील की है। वहीं, फिलिस्तीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात भी कही गई है। इसके लिए उन्होंने सभी राजनयिक चैनलों का इस्तेमाल करने की अपील की है। बता दें कि करीब एक साल पहले भी फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री ने भारत के प्रधानमंत्री को जंग को लेकर पत्र लिखा था। ये भी पढ़ें: कौन था हमास कमांडर Bashar Thabet? जिसकी इजराइली हमलों में हुई मौत, IDF ने 75 जगहों पर किए हमले

गाजा में क्या है अभी स्थिति?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा के बिगड़ते हाल को देखते हुए 28 देशों ने संयुक्त रूप से एक बयान जारी किया है। इसमें जंग को रोकने की बात कही गई है। इनका कहना है गाजा जिस तरह के हालात हैं वह अब अलग लेवल पर चले गए हैं। दरअसल, गाजा के नागरिकों को सहायता सामग्री भी पूरी नहीं पहुंच पा रही है। इसके चलते वहां के बच्चे खाने की कमी के कारण कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। दूसरी तरफ गाजा में IDF के हमले नहीं रुक रहे हैं। रविवार को हुए हमलों में करीब 20 लोगों की मौत की रिपोर्ट सामने आई हैं। हमलों के चलते हर रोज यहां पर भारी संख्या में लोग घर छोड़कर जा रहे हैं। ये भी पढ़ें: गाजा वालों के पास दो रास्ते ‘भूख से मरना या गोली खाना’, UNRWA प्रमुख ने इसे बताया ‘कब्रिस्तान’


Topics:

---विज्ञापन---