Pakistan Trolled After Statement on Ram Mandir Inauguration Ram Lalla Pran Pratishtha: अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर बने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का 22 जनवरी को उद्घाटन हुआ। इसी दिन भगवान रामलला अपने बालस्वरूप में मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हुए। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है। वहीं, इस पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिस पर उसे काफी ट्रोल किया जा रहा है। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं...
पाकिस्तान ने राम मंदिर को लेकर क्या बयान दिया?
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि राम मंदिर का निर्माण सदियों तक भारत के लोकतंत्र पर काला धब्बा रहेगा। रामललाकी प्राण प्रतिष्ठा भारत में बढ़ते बहुसंख्यकवाद का संकेत है। इस मंदिर का निर्माण बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर किया गया है। दुर्भाग्य है कि भारत की सर्वोच्च न्यायपालिका ने भी मंदिर के निर्माण की अनुमति दी है।
'तुम अभी भी रो रहे हो'
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का राम मंदिर पर बयान भारतीय यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आया। सभी ने सोशल मीडिया एक्स पर पाकिस्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा कि मुगल सल्तनत ने बाबरी मस्जिद बनाने के लिए माफी मांग ली, लेकिन तुम अभी भी रो रहे हो।
'अगले 100 साल में कोई पाकिस्तान नहीं होगा'
एक यूजर ने कहा कि तैयार रहो। तैयार रहिए, अगले 100 साल में इस धरती पर कोई पाकिस्तान नहीं होगा। इसे हमेशा याद रखो।
'एक दिन पूरा पाकिस्तान हिंदू होगा'
एक यूजर ने कहा कि एक दिन पूरा पाकिस्तान हिंदू होगा। वहीं, दूसरे यूजर ने कहा कि काशी, मथुरा और पीओके के लिए भी स्टेटमेंट तैयार रखो। यह भी जल्द आ रहा है।
'जब श्री राम जी पृथ्वी पर आए तब पाकिस्तान का जन्म नहीं हुआ था'
रिटायर्ड कर्नल रोहित देव ने कहा कि जब श्री राम जी पृथ्वी पर आये थे, तब पाकिस्तान का जन्म नहीं हुआ था। वास्तव में जब बाबर इधर-उधर घूम रहा था, तब इसका अस्तित्व भी नहीं था। इस्लाम की शुरुआत कब हुई और पहली बार मस्जिद कब बनाई गई? हिंदू धर्म का विकास कब हुआ और सबसे पहले मंदिर कब बनाए गए? इतिहास पढ़ो मुर्खों-के-सरताज।
यह भी पढ़ें: Ram Mandir: ‘न्यायपालिका ने न्याय की लाज रख ली…’, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद PM मोदी ने कहीं 10 बड़ी बातें‘मोदी ही जीतेंगे अगला चुनाव’, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विदेशी मीडिया ने क्या कहा?