इस्लामाबाद: इस वक्त पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के पंजाब के वजीराबाद शहर में पीटीआई प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक कंटेनर के पास फायरिंग हुई है, जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं। पूर्व पीएम के मैनेजर राशिद और सिंध के पूर्व गवर्नर इमरान इस्माइल घायल हो गए हैं। इमरान खान सुरक्षित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमरान खान के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गए हैं।
अभीपढ़ें– पाकिस्तान: अल्लाह ने मुझे दूसरी जिंदगी दी है…फायरिंग के बाद इमरान खान ने दिया ये बयान
इस वीडियो में देखा जा सकता है की हमलावर किस तरह से गोली लगने के बाद भीड़ से बचकर भागने के प्रयास में है।
अभीपढ़ें– Imran Khan Attack: हमलावर ने पूरी मैगजीन कर दी थी खाली, इमरान की मौत चाहता था आरोपी
बता दें कि इमरान खान की रैली के दौरान फायरिंग करने वाले बंदूकधारियों की पहचान कर ली गई है। अभी तक मीडिया से प्राप्त तस्वीरों में इमरान खान के कंटेनर के पास रैली में दो लोगों को बंदूक लहराते हुए दिखाया गया है। पाक पंजाब के सीएम परवेज इलाही ने कहा है कि हमले के पीछे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
अभीपढ़ें– दुनियासेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें