पाकिस्तानी सरकार के गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। ARY न्यूज के हवाले से खबर आ रही है कि सरकार अफगानी सहित विदेशी नागरिकों को निर्वासित करने की प्रक्रिया दोबारा से शुरू करने जा रहा है। शनिवार को इसकी घोषणा की गई है। गृह मंत्रालय ने इसके पीछे 30 जून को प्रुफ ऑफ रजिस्ट्रेशन (POR) कार्ड की समाप्ति का हवाला दिया है। उनका कहना है कि जिन विदेशी नागरिकों के प्रुफ ऑफ रजिस्ट्रेशन कार्ड की अवधि समाप्त हो गई, उन्हें देश से निकाला जाएगा।
अफगान नागरिकों के POR कार्ड की अवधि समाप्त
बता दें कि पाकिस्तान में प्रुफ ऑफ रजिस्ट्रेशन (POR) कार्ड अफगान नागरिकों को पाकिस्तान में कानूनी रूप से रहने की अनुमति देता है। पाकिस्तान के ARY न्यूज की माने तो ज्यादातर अफगान नागरिकों के पीओआर कार्ड की अवधि समाप्त हो गई। इसके बाद भी अफगान नागरिक देश में रह रहे हैं। पाकिस्तानी सरकार ने इन नागरिकों को देश से निकालने का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय ने जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर देश से निकाले जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: ‘हो सकता है पाकिस्तान भारत को तेल बेचे’, इंडिया पर 25 फीसदी टैरिफ के बाद ट्रंप का ऐलान
---विज्ञापन---
खैबर पख्तूनख्वा में रहते हैं सैकड़ों अफगानी नागरिक
गृह मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा में सैकड़ों अफगानी नागरिकों की पीओआर कार्ड की अवधि समाप्त हो गई है। इसके बाद से अफगानी अवैध तरीके से देश में रह रहे हैं। इन सभी अफगानियों को पेशावर और लंडी कोटल में प्रशासनिक केंद्रों पर पर संपर्क करने निर्देश दिया गया है। अगर इसके बाद भी अफगान नागरिक संपर्क नहीं करते हैं तो इन्हें गिरफ्तार कर देश से निकाले जाने की प्रक्रिया शुरू करेगा।
ये भी पढ़ें: Terrorist Attack: अफ्रीका के बुर्किना फासो में आतंकी हमला, सैन्य अड्डे पर मारे गए 50 सैनिक
अफगान नागरिकों की हो रही गिरफ्तारियां
ARY की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में रहने वाले अफगान निवासी मोहम्मद रजा साजेश का कहना है कि यहां की सरकार ने बहुत मुश्किल हालात पैदा कर दिए हैं। पाकिस्तानी पुलिस अफगान नागरिकों को लगातार गिरफ्तार कर रही है। दूसरी तरफ वीजा एक्सटेंशन को जानबूझकर बंद कर दिया है। सरकार का प्लान उन्हें देश से बाहर निकालना है। उनके अलावा कई अन्य देशों के भी नागरिक यहां रह रहे हैं। सभी के पीओआर कार्डों का भी दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।