Asim Munir Statement: पाकिस्तान और अपनी गिरती साख को बचाने के लिए पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर अब अफगानिस्तान के खिलाफ एक्शन की भूमिका बना रहा है. मुनीर के इरादों की झलक 10 दिसंबर को उसके द्वारा इस्लामाबाद में नेशनल उलेमा कॉन्फ्रेंस में दी गई स्पीच में दिखी, जिसमें उसने पाकिस्तान की समस्याओं के किए अफगानिस्तान को दोषी ठहराया है.
बता दें कि अप्रैल 2025 में भारत पर पहलगाम आतंकी हमला कराने से पहले अपने भाषण में असीम मुनीर ने कुछ इसी तरह की भूमिका भारत के खिलाफ तैयार की थी. वहीं भारत से ऑपरेशन सिंदूर में मार खाने के बावजूद मुनीर अपने भाषण में यह कह कर आगामी एक्शन के किए समर्थन जुटाता दिखा कि भारत के साथ संघर्ष में उसे उपरवाले की, अल्लाह की मदद का एहसास हुआ.
---विज्ञापन---
खबर अपडेट की जा रही है…
---विज्ञापन---